Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पूर्व विकेटकीपर किरमानी ने दिया बड़ा बयान, पंत की जगह साहा को प्लेइंग में मिलना चाहिए स्थान

पूर्व विकेटकीपर किरमानी ने दिया बड़ा बयान, पंत की जगह साहा को प्लेइंग में मिलना चाहिए स्थान

किरमानी का मानना है कि साहा चोटिल हुए थे, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में पंत से उपर पहला हक़ उनका बनता है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 28, 2019 6:51 IST
Rishabh Pant with MS Dhoni- India TV Hindi
Image Source : AP Rishabh Pant with MS Dhoni

आईसीसी विश्व कप 2019 की हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय वेस्टइंडीज दौर पर खेल का आनंद उठा रहे हैं। 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में भी जीत हासिल की। इसी बीच भारत के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी का मानना है कि टीम इंडिया को प्लेइंग में बदलाव करते हुए युवा ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा को मौका दिया जाना चाहिए।

किरमानी का मानना है कि साहा चोटिल हुए थे, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में पंत से उपर पहला हक़ उनका बनता है।

कोलकाता में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पंत के खेल में निरंतरता की कमी है, लेकिन वह काफी प्रतिभाशाली है। उन्हें अभी काफी कुछ सीखना है। उन्होंने कहा कि विकेटकीपींग मैदान पर सबसे कठिन पोजिशन होती है।

इसके साथ ही किरमानी ने आगे कहा, "हर कोई दस्तानें पहनकर विकेटकीपर नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि साहा चोटिल हो गए थे। उन्हें एक समान मौके मिलने चाहिए। टीम में रखने का क्या फायदा जब उन्हें मौका ही नहीं देना है।"

किरमानी ने कहा, "हमें प्रदर्शन के आधार पर आकलन करना होगा। साहा घरेलू स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम में आए, लेकिन जब आप बाहर हैं, तो कोई और आपकी जगह ले लेता है। अब हमें देखना होगा कि कौन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि धोनी को संन्यास लेने से पहले युवाओं को तराशना होगा।"

बता दें कि टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट मैच 30 अगस्त से जमैका में खेलना है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement