Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सड़क हादसे में वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एज्रा मोसेल की हुई मौत

सड़क हादसे में वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एज्रा मोसेल की हुई मौत

बारबाडोस के लिए भी खेल चुके इस तेज गेंदबाज को दो टेस्ट और 9 वनडे इंटरनेशनल मैचों मे मैदान पर उतरने का मौका मिला था।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 07, 2021 9:25 IST
Ezra Moseley, Deandra Dottin, Jimmy Adams, Windies Cricket, sports news, latest updates, T20 World C- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ezra Moseley

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एज्रा मोसले का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। मोसले 63 साल के थे। नेशन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मोसले एबीसी हाईवे पर अपने साईकल से कहीं जा रहे थे तभी उन्हें एक कार सवार ने टक्कर मार दी और उनकी इस हादसे में मौत हो गई।

बारबाडोस के लिए भी खेल चुके इस तेज गेंदबाज को दो टेस्ट और 9 वनडे इंटरनेशनल मैचों मे मैदान पर उतरने का मौका मिला था।

यह भी पढ़ें- Watch : क्या कुलदीप और सिराज के बीच हुआ है झगड़ा ? ड्रेसिंग रूम का वीडियो हो रहा है वायरल

इस पूर्व क्रिकेटर की मौत पर क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक जिम्मी एडम्स ने कहा, ''मुझे एज्रा मोसले की मौत की खबर सुनकर झटका लगा है। बारबाडोस से आज जो खबर आई है वह बेहद ही दुखी कर देने वाला है।''

उन्होंने कहा, ''क्रिकेट वेस्टइंडीज के समस्त परिवार उनके निधन से गहरे सदमे में हैं। मोसले हमारे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक थे जिन्होंने 70 के दशक के अंत और 1980-90 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था।''

वेस्टइंडीज के अलावा इंग्लिश काउंटी में भी मोसले का करियर शानदार रहा था। उन्होंने कुल मिलाकर 76 मैच खेले जिसमें 23.31 के औसत से कुल 279 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने 79 लिस्ट ए मैच में 102 विकेट भी झटके।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने डाले इतने नो बॉल की टूट गया 10 पुराना यह रिकॉर्ड

गेंदबाजी के अलावा उन्होंने कोचिंग में भी अपना हाथ आजमाया। मोसले साल 2016 में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के सहायक कोच भी रहे थे। इसी साल टीम ने टी-20 विश्व कप खिताब भी अपने नाम किया था।

वहीं मौजूदा समय में बारबाडोस महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में कार्य कर रहे थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement