वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को बेचैनी की शिकायत के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि लारा को पहले दिल का दौरा पड़ चुका है। फिलहाल उन्हें मुंबई के परेल इलाके के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने क्रिकेटर के स्वास्थ्य के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार, ग्लोबल अस्पताल के डॉक्टरों ने लारा की एंजियोग्राफी की, लेकिन एंजियोप्लास्टी नहीं की क्योंकि उन्हें एंजियोग्राफी में कोई जोखिम नहीं दिखाई दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी हालत ज्यादा खराब नहीं होगी।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट के चलते लारा अभी भारत में ही हैं। वेस्टइंडीज के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक, लारा ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच 21 अप्रैल, 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। त्रिनिदाद का ये बल्लेबाज महान सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है।