Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज सेमोर नर्स का निधन

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज सेमोर नर्स का निधन

Reported by: IANS
Published : May 07, 2019 15:26 IST
Former West Indies batsman Seymour Nurse dies
Image Source : GETTY IMAGES Former West Indies batsman Seymour Nurse dies

बारबाडोस। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज सिमोर नर्स का लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया। 85 वर्षीय नर्स अपनी दो जुड़वा बेटियों के साथ रहते थे। बारबाडोस में ही क्रिकेट खेलने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी डेसमंड हेंस ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए नर्स के देहांत के बारे में बताया। 

'क्रिकइंफो' ने हेंस के हवाले से बताया,"मेरे कोच मेरे गुरु, हम सभी इस आदमी को प्यार करते हैं। हम उनके जैसे चलने, बल्लेबाजी करने और बात करने की कोशिश किया करते थे। उन्होंने जो कुछ भी हमारे लिए किया उसका धन्यवाद। आपकी आत्मा को शांति मिले।

नर्स ने 1960 में टेस्ट क्रिकेट पर्दापण किया था और उन्होंने अपने देश के लिए कुल 29 टेस्ट मैच खेले जिसमें छह शतक और 10 अर्धशतक लगाए।

उन्होंने इन मुकाबलों में कुल 2,523 रन जड़े। 1966 में नर्स को चोट लगी थी और फिर इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

नर्स ने इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैचों में कुल 501 रन बनाए और 1967 में 'विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर' चुने गए। 

संन्यास लेने के बाद वह बारबाडोस के चयनकर्ता एवं टीम प्रबंधक और बारबाडोस राष्ट्रीय खेल परिषद के कोच भी रहे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement