Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय ओलंपिक दल को दी शुभकामनाएं

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय ओलंपिक दल को दी शुभकामनाएं

महामारी के कारण पिछले साल स्थगित किए गए तोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक किया जाएगा। 

Edited by: Bhasha
Published : July 06, 2021 19:00 IST
Sachin Tendulkar, Sports, Tokyo Olympic
Image Source : TWITTER/SACHIN TENDULKAR Sachin Tendulkar

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आगामी ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि महामारी के बीच मुश्किल समय में भी उन्होंने हार नहीं मानी और तोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। महामारी के कारण पिछले साल स्थगित किए गए तोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक किया जाएगा। 

इन खेलों में भारत के 100 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। तेंदुलकर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘जब हम तिरंगे का प्रतिनिधित्व होते हुए देखते हैं तो रोमांच से हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस ओलंपिक में भी इससे अलग नहीं होना चाहिए और हम सभी भारत से हौसलाअफजाई करेंगे क्योंकि आप हमें गौरवान्वित करेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड से लौटते ही बायो बबल में जायेंगे सभी श्रीलंकाई क्रिकेटर

इस महान बल्लेबाज ने ट्वीट के साथ वीडियो संदेश में कहा, ‘‘महामारी के दौरान हम सभी ने चुनौतियों का सामना किया जिसमें हमारे खिलाड़ी भी शामिल हैं। उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और मुझे पता है कि वे तोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ हार-जीत में मिली सेकेंड (सेकेंड का 1000वां हिस्सा) का अंतर होता है। और इसके लिए उन्होंने वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। इस समय उन्हें हमारी शुभकामनाओं और समर्थन की जरूरत है। चलो भारत की हौसलाअफजाई करें।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम में लगेगा दर्शकों का जमावड़ा

भारत के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले तोक्यो ओलंपिक खेलों में जगह बनायी है। छह बार की विश्व चैम्पियन और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकोम और पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को उद्घाटन समारोह के लिए ध्वजवाहक चुना गया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement