चेन्नई| तमिलनाडु के पूर्व आलराउंडर मालोलान रंगराजन खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि अपने करियर के शुरू में ही उन्हें आगामी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में कोचिंग करने का मौका मिला और वह 18 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में काफी कुछ सीखने के लिये तैयार हैं।
सीपीएल टीम सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियोट्स ने उन्हें रणनीतिक और सहायक कोच के तौर पर नियुक्त किया है। 31 साल के रंगराजन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यह मौका मिला, यह मेरे कोचिंग करियर के इतने शुरू में है। मैं बहुत उत्साहित हूं। इस समय कोचिंग करना दिलचस्प चुनौती होगी और मैं इसके लिये तैयार हूं।’’
उत्तराखंड से खेलने के बाद रंगराजन पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्काउटिंग प्रमुख बने थे। अब वह कोविड-19 महामारी के बीच सीपीएल के लिये कैरेबियाई सरजमीं की यात्रा करने का इंतजार कर रहे हैं। इस आफ स्पिनर ने 47 प्रथम श्रेणी मैचों में 136 विकेट हासिल किये और 1379 रन बनाये थे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोचिंग की भूमिका पहली बार ले रहा हूं और मुझे अच्छा काम करने की उम्मीद है। मुझे उम्मीद है कि मैं लीग में कोचों और खिलाड़ियों से सीखूंगा जिसमें काफी बड़े नाम शामिल हैं।’’