पाकिस्तानी क्रिकेट उमर अकमल पर लगे तीन साल के बैन पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज फकीर मुहम्मद खोखर की नियुक्ति की गई है। अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए और उन पर तीन साल का बैन लगाया है। हालांकि अकमल ने अपने ऊपर लगे इस बैन के खिलाफ अपील की है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के रिपोर्ट के मुताबिक फकीर मुहम्मद खोखर जल्द ही अकमल के अपील पर सुनवाई की तारीख का एलान करेंगे।
इससे पहले बीते 19 मई को भी अकमल ने अपने ऊपर लगे तीन साल के बैन के खिलाफ अपील की थी जिसें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खारीज कर दिया था। अकमल ने इस अपील में बैन को कम करने के लिए बोर्ड से गुजारिश की थी।
आपको बता दें कि अकमल पर सट्टेबाजों के संपर्क में रहने का आरोप लगा था। वहीं उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन यूनिट को इस बात की जानकारी नहीं दी थी जिसके बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है।
अकमल को दो ब्रीच के तहत यह सजा सुनाई गई है। इसके तहत अनुच्छेद 2.4.4 की धारा के मुताबिक अकमल ने समय रहते बोर्ड को सट्टेबाजों के साथ अपने संपर्क में रहने का आरोप तय हुआ था।