Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दो क्रिकेटर्स बंधे विवाह बंधन में, भुवनेश्नर ने नूपुर को, ज़हीर ने सागरिका को बनाया हमसफ़र

दो क्रिकेटर्स बंधे विवाह बंधन में, भुवनेश्नर ने नूपुर को, ज़हीर ने सागरिका को बनाया हमसफ़र

टीम इंडिया के मैजूदा तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने जहां मेरठ में अपने बचपन की दोस्त नूपुर से शादी की वहीं पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान ने भी मुंबई में एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से रजिस्टर्ड मैरिज कर ली.

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 23, 2017 13:00 IST
zaheer khan, sagrika ghatge
zaheer khan, sagrika ghatge

आज गुरुवार को इंडियन क्रिकेट के दो तेज़ गेंदबाज़ों ने अपनी जीवन संगिनी को चुन लिया. टीम इंडिया के मैजूदा तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने जहां मेरठ में अपने बचपन की दोस्त नूपुर से शादी की वहीं पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान ने भी मुंबई में एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से रजिस्टर्ड मैरिज कर ली. 

भवी ने जहां बाक़ायाद शादी की तमाम रस्मों के साथ शादी की वहीं क्रिकेटर ज़हीर खान और सागरिका ने अपने मुंबई के घर में रजिस्टर मैरिज की है. हालंकि दोनों ने  इस बात का खुलासा नहीं किया है लेकिन ये तस्वीर सब कुछ बयां करती हैं. जहीर और सागिरका  शादी में सागरिका और ज़हीर के करीबी दोस्त और घरवाले ही मौजूद थे.

Bhuvneshwar

Bhuvneshwar

एक सूत्र ने बॉम्बे टाइम्स को दिए बताया, 'ये एक पर्सनल सेरेमनी होगी जिसमें घर के कुछ लोग और करीबी दोस्त मौजूद होंगे. शादी के बाद फाइव स्टार होटल में एक कॉकटेल पार्टी होगी. मेहंदी की रस्म रविवार को और रिसेप्‍शन सोमवार शाम को होगा.'

ग़ौरतलब है कि ज़हीर और सागरिका कुछ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी. एक इंटरव्यू में सागरिका ने कहा था, 'मैं और ज़हीर हमारे दोस्त ऋतिक के ज़रिए मिले थे. मैं जब भी ऋतिक से मिलती थी तो कहती थी कि ज़हीर एक अच्छा लड़का है.'

सागरिका ने कहा था, 'ऋतिक जानता था कि मैंने इससे पहले कभी किसी लड़के के बारे में ये बात नहीं कही. मैं उसके लिए कुछ अलग फील करती थी. ज़हीर में सबसे अच्छी बात ये है कि वो बहुत विनम्र हैं. जिंदगी में इतना कुछ पाने के बाद भी उनमें ज़रा भी ग़ुरुर नहीं है.'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement