Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पूर्व चयनकर्ता ने गौतम गंभीर को बताया अंडररेटिड खिलाड़ी, कहा गुस्से की वजह से खत्म हुआ करियर

पूर्व चयनकर्ता ने गौतम गंभीर को बताया अंडररेटिड खिलाड़ी, कहा गुस्से की वजह से खत्म हुआ करियर

दिलीप वेंगसरकर ने गौतम गंभीर को एक अंटररेटिड खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वह अपने गुस्से और इमोशन पर कंट्रोल नहीं रख पाने के कारण टीम में अपनी जगह नहीं सुरक्षित रख पाए थे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 24, 2020 16:19 IST
Former selector told Gautam Gambhir, underrated player, said career ended due to anger
Image Source : TWITTER Former selector told Gautam Gambhir, underrated player, said career ended due to anger

भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को कई बार देखा गया है कि वह मैदान पर अपना आपा खो देते हैं और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से भिड़ जाते हैं। उनके गुस्से के कारण टीम में भी उनसे कई खिलाड़ियों की नहीं बन पाती थी। अब भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर ने बताया कि क्यों उन्होंने टीम से अपना स्थान गंवाया।

दिलीप वेंगसरकर ने गौतम गंभीर को एक अंटररेटिड खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वह अपने गुस्से और इमोशन पर कंट्रोल नहीं रख पाने के कारण टीम में अपनी जगह नहीं सुरक्षित रख पाए थे।

वेंगसरकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा ''अंडररेटिड प्लेयर। उनके पास बहुत टैलेंट था, लेकिन वह अपने गुस्से और इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर सकते थे। मुझे लगता है कि उनके पास जिस तरह की क्षमता थी, उसके हिसाब से उन्हें भारत के लिए और भी अधिक खेलना चाहिए था।''

बता दें, गंभीर ने वर्ल्ड कप 2007 फाइनल मैच में 75 तो वर्ल्ड कप 2011 में 97 रन की शानदार पारी खेलकर भारत की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। गंभीर ने अपने करियर के दौरान भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने कुल 10 हजार से अधिक रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें - भारतीय कप्तान विराट कोहली के मुरीद हैं पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर, दिया यह बड़ा बयान

2018 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गंभीर ने राजनीति में कदम रखा। 

हाल ही में कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक कहने पर गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी की जमकर क्लास लगाई थी। अफरीदी ने कहा था  'वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी। इतने छोटे से कश्मीर के लिए उन्होंने 7 लाख की फौज जमा की है जबकि पाकिस्तान की कुल फौज 7 लाख की है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनके पीछे 22-23 करोड़ की फौज (पाकिस्तान की जनसंख्या) खड़ी है।' 

इसका मुंह तोड़ जवाब देते हुए गंभीर ने ट्विट किया था  'पाकिस्तान के पास 7 लाख फौजी हैं और 20 करोड़ लोग उनके पीछे खड़े हैं, ऐसा कहना है 16 साल के शख्स शाहिद अफरीदी का। फिर भी कश्मीर के लिए 70 साल से भीख मांग रहे हो। अफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ जहर ही उगल सकते हैं जिससे पाकिस्तान के लोगों का बेवकूफ बनाते रहें लेकिन फैसले के दिन तक कश्मीर नहीं मिलेगा! याद है ना बांग्लादेश?'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement