Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पूर्व रणजी खिलाड़ी शेखर गवली का 250 फीट गहरी खाई में गिरने से हुआ निधन

पूर्व रणजी खिलाड़ी शेखर गवली का 250 फीट गहरी खाई में गिरने से हुआ निधन

महाराष्ट्र के लिए दो प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले 45 साल के गवली मंगलवार शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ नासिक के इगतपुरी हिल स्टेशन में ट्रेकिंग के लिए गए थे।   

Reported by: Bhasha
Published : September 02, 2020 15:44 IST
Former Ranji player Shekhar Gawli dies after falling into a 250 feet deep gorge
Image Source : GETTY IMAGES Former Ranji player Shekhar Gawli dies after falling into a 250 feet deep gorge

नासिक। महाराष्ट्र के पूर्व रणजी खिलाड़ी शेखर गवली की महाराष्ट्र के नासिक जिले में 250 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

महाराष्ट्र के लिए दो प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले 45 साल के गवली मंगलवार शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ नासिक के इगतपुरी हिल स्टेशन में ट्रेकिंग के लिए गए थे। 

ये भी पढ़ें - राष्ट्रीय शिविर के लिए सोनीपत पहुंचे पहलवान, कुछ ने खुद को किया कमरे में बंद

पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर संतुलन बिगड़ने के कारण वह खाई में गिर गए। इगतपुरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘उनका शव बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के सदस्यों को सौंपा जाएगा।’’ 

ये भी पढ़ें - पोंटिंग ने UAE की गर्मी को लेकर किया आगाह, कहा- अश्विन-रहाणे के अनुभव का मिलेगा फायदा

गवली इससे पहले महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के सहायक कोच थे और फिलहाल अंडर-23 टीम के फिटनेस ट्रेनर की भूमिका निभा रहे थे। गवली दायें हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement