कोरोना महामारी के बीच लगभग चार महीने बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई। जिसमें इंग्लैंड को मात देते हुए वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में अब 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शान मसूद का मानना है कि विंडीज ने भले ही पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की हो लेकिन इंग्लैंड की टीम वापसी करने का दमखम रखती है।
मसूद ने कहा, "यह लगभग तीन महीने बाद पहला प्रतिस्पर्धी मैच था और घरेलू टीम पर इसका असर दिखा। लेकिन मुझे लगता है कि उसके (इंग्लैंड) पास बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। जब जो रूट की कप्तान के रूप में वापसी होगी तो बल्लेबाजी को अधिक स्थिरता मिलेगी।"
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज खेली जानी है। जिसको लेकर पाकिस्तान टीम इंग्लैंड पहुँच चुकी है और वहाँ बायो-सिक्योर मॉडल में खिलाड़ी ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 5 अगस्त से शुरू होगा।
जिसके बारे में बात करते हुए 30 वर्षीय मसूद ने कहा कि यह सोचना गलती होगी कि इंग्लैंड की टीम कमजोर है क्योंकि वो वेस्टइंडीज से हार गई है और पाकिस्तान भी उसे हरा सकता है।
उन्होंने कहा, "इंग्लैंड की टीम काफी अनुभवी और मजबूत है। उनके टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी भी कमजोर नहीं है जैसा कि कुछ लोग मानते हैं। यह नहीं भूलना चाहिए कि इंग्लैंड ने जब दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीती थी तो इन्हीं बल्लेबाजों ने रन बनाए थे।"
मसूद आगामी टेस्ट सीरीज में जोफ्रा आर्चर को ही इकलौता खतरा नहीं मानते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों की इंग्लैंड के हर गेंदबाज के सामने परीक्षा होगी। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, "इग्लैंड के पास कई अच्छे तेज गेंदबाज है। सलामी बल्लेबाज होने के कारण केवल आर्चर ही चिंता का विषय नहीं है, उसके अन्य गेंदबाज भी घरेलू परिस्थितियों में गंभीर चुनौती पेश करेंगे।"
इतना ही नहीं पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट में युनिस खान बतौर बल्लेबाजी कोच जुड़ने को लेकर मसूद ने कहा, "मुख्य कोच मिसबाह उल हक, बल्लेबाजी कोच यूनिस खान, गेंदबाजी कोच वकार यूनिस और स्पिन गेंदबाजी कोच मुश्ताक अहमद सभी खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग काम कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि तीन महीने तक अलग-थलग रहने के बाद हम क्रिकेट खेलने के लिए वापसी कर रहे हैं। हमें बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करायी गई हैं, जहां हमारा स्वास्थ्य सबसे ऊपर है।"