बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया। टेस्ट सीरीज में अपने अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में जिस तरह से भारतीय टीम साहसिक प्रदर्शन किया उसकी अब हर तरफ तारीफ हो रही है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी टीम इंडिया की इस जीत गूंज है और कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी और इस इसे को अद्भुत बताया।
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारत की इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, ''इस सीरीज को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।''
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : पहले दो टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान, हार्दिक-ईशांत की हुई वापसी
उन्होंने कहा, ''भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया बावजूद इसके कि टीम में कई खिलाड़ी चोटिल थे और कई सीनियर प्लेयर टीम में शामिल नहीं थे। भारत ने तमाम दिक्कतों के बावजूद सीरीज पर अपना कब्जा किया। इस सीरीज को लंबे समय तक के लिए याद रखा जाएगा।''
अफरीदी के अलावा पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी भारतीय टीम का लोहा माना और कहा ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में भारत ने जिस तरह से उसे धूल चटाया वह काबीलेतारीफ है।
उन्होंने अपने युट्यूब चैनल के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की इस जीत का श्रेय पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को दिया।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS : सचिन तेंदुलकर ने चेतेश्वर पुजारा को दी यह खास नसीहत, शुभमन गिल के लिए कही ये बात
शोएब ने कहा, ''भारत की यह जीत राहुल द्रविड़ की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने जिस तरह से जूनियर स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया उसका परिणाम आज उन्हें देखने को मिल रहा है।''
उन्होंने कहा, ''भारतीय टीम में विराट, शमी, और इशांत जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं थे। इसके बावजदू टीम के बैंच स्ट्रैंथ में इतनी क्षमता थी कि उसने ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के जीत के क्रम को तोड़ कर भारत ने इतिहास रचा।''
यह भी पढ़ें- IND vs AUS : गाबा में ऑस्ट्रेलिया को मात देने वाली पहली एशियाई टीम बनी इंडिया, साथ रचा ये इतिहास
इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट की भी जमकर तारीफ की। शोएब ने कहा, ''भारत की टीम मैनेजमेंट कोच रवि शास्त्री युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा पर भरोसा जताते हैं जो कि बहुत अच्छी बात है। यही कारण है कि ऋषभ पंत जैसा खिलाड़ी भारत को मैच जीता कर आते हैं।''
आपको बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 और दूसरी पारी में 294 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 336 और दूसरी पारी में 328 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया।