Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बाबर आजम को दी अपनी अग्रेंजी में सुधार करने की सलाह

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बाबर आजम को दी अपनी अग्रेंजी में सुधार करने की सलाह

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद ने कप्तान बाबर आजम को अपने खेल में सुधार के साथ-साथ अपनी अग्रेंजी में सुधार करने की सलाह दी है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : May 17, 2020 14:51 IST
Babar Azam, Pakistan, Pakistan Cricket, Pakistan Cricket news, Cricket news, Babar Azam news, Babar
Image Source : GETTY IMAGE Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवरों के कप्तान बाबर आजम मौजूदा समय में बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। यही कारण है कि बाबर की तुलना गाहे बगाहे भारत के विराट कोहली से की जाती रही है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवरी अहमद का मानना है कि बाबर को अपने खेल के साथ-साथ अपनी व्यक्तित्व में भी सुधार करने की जरुरत है, तभी सही मायनों में उनकी तुलना कोहली से की जा सकती है।

तनवरी ने एक युट्यूब वीडियो में कहा कि बाबर आजम को एक कप्तान के तौर पर मीडिया से बात करने के लिए अपनी अंग्रेजी में सुधार करना चाहिए ताकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बात को अच्छे से रख सके।

यह भी पढ़ें- अनिल कुंबले को नहीं मिला बैट तो कुछ इस अंदाज में पूरा किया हरभजन सिंह का चैलेंज

उन्होंने कहा, ''उन्हें अपने आप में थोड़ा बदलाव करना चाहिए। उन्हें खास तौर से अपनी अंग्रेजी को ठीक करना चाहिए। यह बहुत ही जरूरी है। जब कोई कप्तान होता है तो उसे कई बार बात करनी पड़ती। इसमें टॉस के समय और मैच के बाद इसके अलावा मीडिया में भी अपनी बात रखनी पड़ती है।''

तनवीर ने कहा, ''एक कप्तान को पूरी तरह से पाबंद और संगठित होना चाहिए ताकि बाकी खिलाड़ी उन्हें देखकर ऐसा करें। इसके साथ ही कप्तान को अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि अगर खुद कप्तान फिट नहीं होगा तो वह दूसरे को सलाह नहीं पाएगा।''

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी इंग्लैंड दौरे की मंजूरी, जुलाई के पहले सप्ताह में रवाना होगी टीम

तनवरी ने बाबर को सलाह देते हुए कहा, ''बाबर को हमेशा ध्यान रखना होगा कि वह पाकिस्तान का नेतृत्व कर रहा है और उसे इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। इससे उनके प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है। इसके साथ ही मीडिया में कई तरह की बाते होंगी साथ ही आलोचना भी की जाएगी। ऐसे में उसे इन सब पर ध्यान नहीं देना चाहिए। अगर वह बाहर होने वाली आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे तो उनके लिए काफी मुश्किल हो सकता है।''

उन्होंने कहा, ''कप्तानी कोई आसान काम नहीं है। मैं बाबर के लिए खुश हूं वह डेब्यू के पांच साल बाद ही टीम का कप्तान बन गया। अगर कोई खिलाड़ी इतने छोटे से करियर में टीम का कप्तान बन जाता है तो आप समझ सकते हैं कि उसमें कितनी प्रतिभा है।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement