पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और स्पिन दिग्गज अब्दुल कादिर खान का शुक्रवार को लाहौर में निधन हो गया, क्रिकेटर कामरान अकमल ने पुष्टि की। अकमल ने बताया महान क्रिकेटर का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ।
67 वर्षीय का जन्म 1955 में लाहौर में हुआ था। उन्हें अपने समय के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक माना जाता था, उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट और सिर्फ 104 वन-डे इंटरनेशनल (वनडे) में 132 विकेट लिए थे।
बाद में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए मुख्य चयनकर्ता के साथ-साथ मैच कमेंटेटर के रूप में भी काम किया।
क्रिकेट की दुनिया में अब्दुल कादिर को उनकी खतरनाक टॉप स्पिन और तो तरह की गुगली गेंद डालने के अंदाज के लिए जाना जाता था। वहीं इसी के साथ अपने निराले एक्शन की वजह से वह डांसिंग बॉलर के नाम से भी जाने जाते थे। 1980 के दशक में पाकिस्तानी टीम की कामयाबी में उनकी अहम भूमिका थी। बाद में उन्होंने शेन वॉर्न और मुश्ताक अहमद जैसे गेंदबाजों को भी लेग स्पिन के गुर सिखाए।