पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को दिल से संबंधित समस्या और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद लाहौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर इंजमाम की इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई।
परिवार के एक सदस्य ने कहा कि इंजमाम को बेचैनी महसूस हुई और उन्होंने सोमवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां कई टेस्ट करने के बाद यह पता चला कि उन्हें मामूली दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें एक आपातकालीन एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी और जाने-माने हृदय सर्जन प्रोफेसर अब्बास काज़िम ने इस एंजियोप्लास्टी को अंजाम दिया।
परिवार के एक सदस्य ने कहा, "इंजमाम अब काफी बेहतर हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। वह अब ठीक हैं।" 51 वर्षीय इंजमाम ने 120 टेस्ट और 378 वनडे मैच खेले और 2016-2019 के बीच मुख्य चयनकर्ता भी रहे। उन्हीं के कार्यकाल में पाकिस्तान ने 2017 में भारत के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीता था। हालाँकि, उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए मैनेजमेंट द्वारा ICC वर्ल्ड कप के बाद 2019 के अंत में पद छोड़ने के लिए कहा गया था। इंजमाम 2016 T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं।