Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पार्थिव पटेल के पिता का हुआ निधन, Tweet कर दी जानकारी

पार्थिव पटेल के पिता का हुआ निधन, Tweet कर दी जानकारी

पार्थिव ने ट्वीट किया, "अत्यंत दु:ख के साथ सूचित कर रहा हूं कि मेरे पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का निधन हो गया है। उनका निधन 26 सितंबर 2021 को हुआ।"

Reported by: Bhasha
Published : September 26, 2021 16:55 IST
Former Indian cricketer Parthiv Patel's father passes away
Image Source : GETTY Former Indian cricketer Parthiv Patel's father passes away

भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पिता अजयभाई का रविवार को निधन हो गया। पार्थिव ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी। 36 साल के पार्थिव ने भारत के लिए 25 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 934 रन बनाये हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन है।

पार्थिव ने ट्वीट किया, "अत्यंत दु:ख के साथ सूचित कर रहा हूं कि मेरे पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का निधन हो गया है। उनका निधन 26 सितंबर 2021 को हुआ। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप उनके लिए प्रार्थना करें। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम नमः शिवाय।"

बिग बैश लीग में डिफेंडिंग चैंपियन सिडनी थंडर की ओर से खेलेंगी मंधाना और दीप्ति

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पार्थिव के प्रति संवेदना व्यक्त की। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "आपके पिता की आत्मा को शांति मिले। दुख की इस घड़ी में आपके पूरे परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement