लंदन। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर ने भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले शनिवार को लॉर्ड्स में घंटी बजाई। फारूख ने 1961 से 1975 तक भारत के लिए 46 टेस्ट खेले हैं और 2611 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। विकेट के पीछे उन्होंने 66 कैच पकड़े और 16 स्टंपिंग की।
फारूख ने भारत के लिए वनडे में पांच मैच खेले हैं जिसमें 114 रन बनाए और एक अर्धशतक जड़ा।
वह उन भारतीयों में शामिल हैं जिन्होंने काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया है। उन्होंने लंकाशायर के लिए 1968 से 1976 तक 175 मैच खेले जिसमें 5942 रन बनाए।
लॉर्डस में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, प्रशासक या खेल के जाने-माने लोगों द्वारा टेस्ट मैच के दौरान पांच मिनट की घंटी बजना एक परंपरा है जो 2007 में शुरू हुई थी।