Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. फारूख इंजीनियर ने अश्विन पर टिप्पणी के लिये हरभजन की आलोचना की, भज्जी ने अश्विन को लेकर कही थी ये बात

फारूख इंजीनियर ने अश्विन पर टिप्पणी के लिये हरभजन की आलोचना की, भज्जी ने अश्विन को लेकर कही थी ये बात

इंजीनियर ने कहा,‘‘क्या आपने अश्विन के बारे में हरभजन की टिप्पणी पढ़ी, वह वहां सही नहीं था।

Reported by: Bhasha
Published : January 10, 2019 19:45 IST
फारूख इंजीनियर ने...
Image Source : GETTY IMAGES फारूख इंजीनियर ने अश्विन पर टिप्पणी के लिये हरभजन की आलोचना की, भज्जी ने अश्विन को लेकर कही थी ये बात 

मुंबई: भारत के पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर ने रविचंद्रन अश्विन के ऑस्ट्रेलिया पर हाल में मिली टेस्ट सीरीज में जीत के दौरान प्रदर्शन की आलोचनात्मक टिप्पणी करने के लिये पूर्व टेस्ट आफ स्पिनर हरभजन सिंह की आलोचना की। 

इंजीनियर ने बुधवार शाम को क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में लीजेंड्स क्लब द्वारा आयोजित ‘टॉक शो’ के दौरान कहा,‘‘क्या आपने अश्विन के बारे में हरभजन की टिप्पणी पढ़ी, वह वहां सही नहीं था। पहला स्पिनर और दूसरा स्पिनर क्या है? स्पिनर स्पिनर ही है।’’ 

साल 1960 से 1970 दशक के शुरू तक भारत के नंबर एक विकेटकीपर रहे इंजीनियर ने कहा,‘‘अश्विन बेहतरीन गेंदबाज है। मुझे ऐसा लगा कि वह (हरभजन) अश्विन की आलोचना कर रहा था। आप सार्वजनिक तौर पर इस तरह की बातें नहीं कर सकते, विशेषकर तब जब किसी ऑफ स्पिनर ने आपकी जगह ली हो। यह ऐसा ही है जैसे (महेंद्र सिंह) धोनी (ऋषभ) पंत की आलोचना करें। यह क्रिकेट नहीं है।’’ 

हरभजन ने मीडिया में कहा था कि अश्विन ऐसे समय में चोटिल हुए जब टी को उनकी जरूरत थी और सिडनी में आखिरी टेस्ट में मौका दिये जाने वाले कुलदीप यादव ने इतनी अच्छी गेंदबाजी की कि उसे अब कहीं भी टेस्ट में नंबर एक स्पिनर समझा जाना चाहिए। रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो टेस्ट में अपनी बायें हाथ की स्पिन से अच्छी गेंदबाजी की। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement