![विराट कोहली](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वो अबतक 440 रन बना चुके हैं। अभी सीरीज में दो टेस्ट मैच बाकी हैं और अगर विराट की यही फॉर्म जारी रही तो वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ 602 और सुनील गावस्कर 542 रन बना चुके हैं।
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को विराट कोहली पर पूरा भरोसा है कि वो सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में द्रविड़ और गावस्कर का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सहवाग ने इंडिया टीवी के शो क्रिकेट की बात में कहा कि ''अगर मौजूदा दौरे में विराट इन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ते हैं उन्हें बहुत खुशी होगी।''
उन्होंने कहा अगर विराट ये रिकॉर्ड तोड़ते हैं तो मुझे उतनी ही खुशी महसूस होगी जितनी करुण नायर की ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनने पर हुई थी। मुझे लगता है गावस्कर और द्रविड़ भी कोहली के इस रिकॉर्ड से बेहद खुश होंगे। अगर सीरीज में विराट के बल्ले से ऐसे ही रन निकलते रहे तो भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदें भी बरकरार रहेंगी।''
भारत इस समय में सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है। अगर भारत को सीरीज जीतनी है तो उसे अगले दोनों मैच जीतने होंगे। सीरीज का चौथा साउथहैम्पटन और पांचवा मैच ओवल में खेला जाएगा। दोनों ही जगहों को बैटिंग फ्रेंडली बताया जा रहा है। जिस पर सहवाग ने कहा कि ''विराट कोहली ने गेंदबाजों को मदद करने वाली विकेट पर भी पिछले टेस्ट में 97 और 103 रन की पारियां खेंली। अगर विराट को बैटिंग फ्रेंडली विकेट मिले तो अगले दो टेस्ट मैचों में वो जरूर बड़ा स्कोर करेंगे। विराट 6 डबल सेंचुरी लगा चुके हैं लेकिन उनके सीवी में से ट्रिपल सेंचुरी मिसिंग है। मुझे बैटिंग के लिए मददगार विकेट पर विराट से डबल या ट्रिपल सेंचुरी की उम्मीद है।''
साथ ही वीरू ने ये भी कहा कि ''विराट अकेले विराट टीम को जीत नहीं दिला सकते। विराट लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बाकी खिलाड़ियों को उनका साथ देना होगा। अगर आपको सीरीज जीतनी है तो 4-5 खिलाड़ियों को और अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाजों हो या गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंटस में अच्छी साझेदारी बनाने पर ध्यान देना होगा।''
ये ध्यान में रखते हुए कि अगले दोनों वेन्यू स्पिन फ्रेंडली होने वाले हैं सहवाग ने भारतीय टीम को दो स्पिनर खिलाने की सलाह दी है। सहवाग ने कहा कि ''अश्विन के साथ रविंद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है। लेकिन अगर अश्विन पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो भारत को एक ही स्पिनर के साथ उतना पड़ेगा। लेकिन वो फिट होते हैं तो भारत को बड़ा फायदा होगा क्योंकि गेंदबाजी के साथ-साथ वो बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाते हैं।''