इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भारत के हौसले भी बुलंद होंगे। बतौर कप्तान ये विराट का 39वां टेस्ट होगा और उनकी कोशिश होगी कि यहां जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करें। विराट की कप्तानी से प्रभावित टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और इंडिया टीवी एक्सपर्ट वीरेंद्र सहवाग का मानना है आने वाले समय में विराट कोहली टीम इंडिया के बेस्ट कप्तानों में शुमार होंगे।
आपको बता दें कोहली की कप्तानी में भारत ने 38 में से 22 मैच जीते हैं। जबकि उसे 7 में हार का सामना करना पड़ा है और 9 मैच ड्रॉ रहे हैं।
सहवाग ने 'क्रिकेट की बात' में कहा कि ''कोई भी कप्तान लगातार इतने टेस्ट जीतने के बारे में सोच भी नहीं सकता जितने टेस्ट टीम ने लगातार विराट की कप्तानी में जीते हैं। कप्तान के ऊपर पूरी टीम की जिम्मेदारी होती है। उसे प्रदर्शन के साथ-साथ टीम को भी गाइड करना होता है।''
सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद भारत ने नॉटिंघम में 203 रनों से बड़ी जीत हासिल कर बाउंस बैक किया है। अब टीम इंडिया को अपना चौथा मैच द रोस बाउल, साउथहैमप्टन में गुरुवार को खेलना है।
चौथे टेस्ट में विराट के निशाने पर जीत के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी होगा। सचिन ने 120 पारियों में अपने 6000 रन पूरे किए थे तो वहीं कोहली अबतक 118 पारियों में 5994 रन बना चुके हैं। सहवाग का मानना है कि चौथे टेस्ट में विराट सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा ''मुझे पूरा भरोसा है कि विराट अगली पारी में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।''