Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जोए बेंजामिन का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जोए बेंजामिन का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

बेंजामिन को 1994 में 33 वर्ष की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट विकेट झटके। 

Edited by: IANS
Published on: March 10, 2021 13:33 IST
Joey Benjamin, cricket news, latest updates, Surrey, County Championship, England vs South Africa, O- India TV Hindi
Image Source : GETTY Joey Benjamin

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जोए बेंजामिन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बेंजामिन ने इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट और दो वनडे मैच खेले थे। वह इसके साथ ही काउंटी क्रिकेट में सरे और वार्विकशायर के लिए खेल चुके थे। बेंजामिन ने टेस्ट में चार और वनडे में कुल एक विकेट लिया।

बेंजामिन ने वार्विकशायर के लिए खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की और 1992 में वह सरे की ओर से खेलने लगे। उन्होंने दूसरे सत्र में 64 विकेट और तीसरे सत्र में 80 विकेट झटके थे।

बेंजामिन को 1994 में 33 वर्ष की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट विकेट झटके। 

इंग्लैंड ने यह मुकाबला जीता था। हालांकि इसके बाद उन्हें कभी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मुकाबले खेले। सरे ने उन्हें 1999 में रिलीज किया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement