Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया, विराट कोहली को मैदान पर सिर्फ इस बात की होती है चिंता

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया, विराट कोहली को मैदान पर सिर्फ इस बात की होती है चिंता

हुसैन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डंकन फ्लैचर ने उन्हे बताया था कि विराट कोहली आगे आने वाले समय में एक बड़ा स्टार बनेगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: April 12, 2020 10:43 IST
Virat Kohli, Nasser Hussain, Cricket news, india cricket news, virat kohli news, kohli news, nasser - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli

कोरना वायरस महामारी के कारण इन दिनों किसी भी तरह के क्रिकेट का आयोजन नहीं हो रहा है लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया के माध्यम के क्रिकेट पर बातचीत और इसके भविष्य को लेकर चर्चा जारी है। ऐसी चर्चाओं में भला भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट की बात ना हो ऐसा संभव नहीं हो सकता है।

ऐसी ही एक खास चर्चा स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में हुआ जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन, कृष्णमाचारी श्रीकांत और वीवीएस लक्ष्मण शामिल थे जिसमें विराट कोहली के बारे में खास बातचीत की गई।

इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। हुसैन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डंकन फ्लैचर ने उन्हे बताया था कि विराट कोहली आगे आने वाले समय में एक बड़ा स्टार बनेगा और ऐसा ही हुआ।

हुसैन ने कहा, ''विराट कोहली को अपने निजी रिकॉर्ड की कोई चिंता नहीं होती है। बस उसे हार और जीत से फर्क पड़ता है। मैं जब फ्लैचर से विराट के बारे में बात किया था तो उन्होंने बताया कि बस आप इसे देखते जाइए यह एक यौद्धा खिलाड़ी है।''

वहीं टीम इंडिया के पूर्व  क्रिकेटर श्रीकांत ने विराट की तुलना विश्व विजेता कप्तान कपिल दे की और कहा कि उनके अंदर कपिल के जैसा नेतृत्व करने की क्षमता है।

श्रीकांत ने कहा, ''मैंने कपिल देव की कप्तानी में खेला है, मैं देख सकता हूं विराट कोहली के अंदर कपिल देव जैसी नेतृत्व क्षमता है। विराट कोहली के पास आत्मविश्वास कमी नहीं है जो कि उसकी सबसे बड़ी ताकत है।''

वहीं लक्ष्मण ने कोहली की क्रिकेट कौशल की प्रशंसा की और कहा कि यह खिलाड़ी मैदान पर जब भी उतरता है तो यह एक सेकेंड की लिए अपनी निरंतरता और तिव्रता नहीं खोता है।

लक्ष्मण ने कहा, ''मैं कोहली की एक चीज जिसका सबसे अधिक कायल हूं वह है उसके खेलने की शैली, हालांकि मुझे इस बात की चिंता रहती है कहीं वह अपनी निरंतरता ना खो दें लेकिन यह खिलाड़ी एक बार जो अपनी लय पकड़ता है उसे फिर इतनी आसानी से उसे नहीं खोता है जो कि काफी सराहनिय है।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement