Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का खुलासा- पीटरसन के आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट से जलते थे साथी खिलाड़ी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का खुलासा- पीटरसन के आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट से जलते थे साथी खिलाड़ी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईपीएल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वॉन ने दावा किया है कि इंग्लैंड के अधिकतर खिलाड़ी अपने पूर्व साथी केविन पीटरसन से जलते थे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 23, 2020 14:33 IST
इंग्लैंड के पूर्व...
Image Source : GETTY IMAGES इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का खुलासा- पीटरसन के आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट से जलते थे साथी खिलाड़ी

कोरोना वायरस के कारण भले ही आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया हो लेकिन अपनी लोकप्रियता के कारण ये टूर्नामेंट अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। आईपीएल के स्थगन से भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फैंस काफी निराश है। इस बीच कई पूर्व खिलाड़ी आईपीएल को लेकर बड़े बयान दे रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी आईपीएल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वॉन ने दावा किया है कि इंग्लैंड के अधिकतर खिलाड़ी अपने पूर्व साथी केविन पीटरसन से जलते थे क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें ‘शानदार कॉन्ट्रेक्ट’ मिला था।

बता दें, केविन पीटरसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 2009 में 9.8 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था। वॉन ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा,‘‘ लोग बहुत जलते थे। खिलाड़ी अब मेरी इस बात को खारिज करेंगे लेकिन उस समय ऐसा था।’’

यह भी पढ़ें- कैरेबियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल अब इस टीम की ओर से खेलते आएंगे नजर 

पीटरसन का तत्कालीन कप्तान एंड्रयू स्ट्रास से मतभेद भी हुआ था क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दे रहा था। वॉन ने कहा कि मतभेदों की शुरूआत आईपीएल को लेकर ही हुई थी। उन्होंने कहा कि पीटरसन को लगता था कि आईपीएल खेलने से बेहतरीन वनडे टीम तैयार की जा सकती है।

उन्होंने कहा,‘‘वह कहता था कि वह इसलिये खेलना चाहता है क्योंकि इससे दुनिया के शीर्ष वनडे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा और अपना खेल बेहतर होगा ।’’ उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ियों का हालांकि मानना था कि वह पैसे के लिये खेलना चाहता है। उन्होंने कहा,‘‘उनका कहना था कि वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है। उसे बड़ा अनुबंध मिला था जबकि बाकियों को नहीं।’’ 

(भाषा इनपुट के साथ)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement