पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में लिमिटेड ओवरों के लिए बाबर आजम को नया कप्तान नियुक्त किया है। बाबर पाकिस्तान के लिए तेजी उभरते हुए खिलाड़ी के तौर पर सामने आए हैं, जिनकी मौजूदा समय के बेहतरीन क्रिकेटर विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों से तुलना की जा रही है।
हालांकि बाबर को ऐसा नहीं लगता है कि वह इस समय इन खिलाड़ियों के बराबर हैं लेकिन वे इन्हें अपना रोल मॉडल जरूर मानते हैं और उनके नक्शे कदम पर चलने की कोशिश में लगे हुए हैं।
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बनने के बाद हाल ही में बाबर ने कहा था कि वह अपनी अंग्रेजी में सुधार करने पर काम रहे हैं ता कि वह इंटरनेशनल लेवल पर अपनी टीम की तरफ मीडिया में अपनी बातों सही से रख सकें।
यह भी पढ़ें- अख्तर का दावा, अगर कोहली युग में तेंदुलकर खेलते तो बनाते 1 लाख से ज्यादा रन
हालांकि बाबर आजम के इस बयान पर पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और राशिद लतीफ ने नाखुशी जाहिर की है। इससे पहले बाबर को हाल ही में देश के पूर्व क्रिकेटर तनविर अहमद ने यह सलाह दी कि उन्हें अपनी अंग्रेजी में सुधार करनी चाहिए जिसे बाबर ने गंभीरता से लिया और उन्होंने अपनी अंग्रेजी में सुधार करने का फैसला किया है।
वहीं तनविर अहमद से अलग शोएब अख्तर ने बाबर को देश के मौजूदा पीएम और पूर्व कप्तान इमरान खान से नेतृत्व करने की कला सीखने की सलाह दी है।
शोएब अख्तर ने कहा, ''बाबर आजम, इमरान खान की तरह कप्तान बनना चाहते हैं लेकिन इसका मतलब सिर्फ क्रिकेट खेलने से संबंधित नहीं होगा। बाबर को अपने व्यक्तित्व को बदलने के लिए इमरान खान के नक्शे कदम पर चलना चाहिए।''
उन्होंने कहा, ''आप वह सब मत कहिए जो हम पहले से जानते हैं जिसके बारे में पिछले 10 साल से बात की जाती रही है। हमें इस तरह की बहस में नहीं पड़ना चाहिए। बाबर को ना सिर्फ अंग्रेजी में बात करने बल्कि उन्हें अपने व्यक्तित्व का भी विकास करना होगा। इस टीम का नेतृत्व के साथ अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा। मुझे लगता है उन्हें अभी बहुत कुछ साबित करना है।''
यह भी पढ़ें- अगर खेलते हुए टूट जाए घर का कांच तो ये काम करना मत भुलना, फैन्स को बेन स्टोक्स की सलाह
वहीं राशिद लतीफ का मानना है कि बाबर आजम बिना अंग्रेजी के भी मजबूती से अपनी बात को अपनी ही भाषा में रख सकते हैं।
क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए लतीफ ने कहा, ''जब कप्तान किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने बैठे होते हैं तो वह टीम के लिए अपनी योजना और दृष्टिकोण के बारे में बात करते हैं जो कि बाबर आजम में यह नहीं दिखा है।''
उन्होंने कहा, ''हमारे कप्तान विराट कोहली के साथ तुलना में भाषा की बाधा और उन चीजों के बारे में सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिन्हें हम पहले से जानते हैं।''
लतीफ ने कहा, ''बाबर को अपना एक खुद का मजबूत पक्ष रखना चाहिए ना कि वह किसी स्क्रिप्ट में लिखी बातों को दुनिया के सामने अपना बनाकर कहें। आपने पहले ही अपने बयान से यह बता दिया कि जिससे आपकी तुलना की जा रही है आप मानसिक रूप से स्तर तक अभी नहीं पहुंच पाए हैं।''