पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के नए अध्यक्ष हो सकते हैं। अध्यक्ष पद के लिए अगर गांगुली के नाम पर मुहर लगती है तो वह सितंबर 2020 तक BCCI के अध्यक्ष बने रहेंगे। गांगुली वर्तमान में क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष हैं।
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का नाम बीसीसीआई के सचिव की रेस में सबसे आगे चल रहा है। साथ ही पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई अरुण सिंह ठाकुर के कोषाध्यक्ष बनने की संभावना है। दूसरी तरफ कर्नाटक के बृजेश पटेल आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बन सकते हैं।