Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान की हार पर भड़के पूर्व कप्तान सोहेल, बोले - 'वर्ल्ड टूर पर घुमने गए हैं पाकिस्तानी कोच'

पाकिस्तान की हार पर भड़के पूर्व कप्तान सोहेल, बोले - 'वर्ल्ड टूर पर घुमने गए हैं पाकिस्तानी कोच'

पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने मिसबाह उल हक की देखरेख वाले पाकिस्तानी कोचिंग स्टाफ को भी आडें हाथों लिया है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 26, 2020 9:46 IST
England vs Pakistan
Image Source : GETTY England vs Pakistan

पाकिस्तान की लचर बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजी के चलते उसे इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से हार का सामना पड़ा। पहले टेस्ट मैच इंग्लैंड के जीतने के बाद बाकी दोनों टेस्ट मैचों में बारिश और खराब रोशनी का साया मंडराता रहा लेकिन जब भी मैच हुआ तो उसमें पाकिस्तान बैकफुट पर ही नजर आया। इस तरह पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने मिसबाह उल हक की देखरेख वाले पाकिस्तानी कोचिंग स्टाफ को भी आडें हाथों लिया है। 

तीसरे टेस्ट मैच में पाक की खराब गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 583 रन बनाकर पारी घोषित की। जिसके बाद पाकिस्तान ने पहली पारी में 273 रन बनाये थे। उसके बाद पाक को फॉलोऑन खेलना पड़ा और बारिश के चलते कम ओवर होने की वजह से पाकिस्तान इस मैच को ड्रा कराने में सफल रहा। 

ये भी पढ़ें - बल्ला बनाने वाले बीमार अशरफ की मदद के लिए आगे आये सचिन तेंदुलकर

इस तरह अपने यूट्यूब चैनल पर आमिर सोहेल ने कहा, "मैंने यासिर शाह की तरफ से इस मैच में थोड़ी कोशिश देखी। उन्होंने अपने ड्राइविंग आर्म का बेहतर इस्तेमाल किया, लेकिन अनजाने में उन्होंने फिर से 150 से अधिक रन दिए। यह यासिर शाह की गेंदबाजी की एक विशेषता बन गई है कि जब भी वह लंबे स्पैल गेंदबाजी करते हैं तो 150 से अधिक रन देते हैं। यदि आपका गेंदबाज इतने रन दे रहा और बहुत विकेट नहीं ले पा रहा है तो आपकी संभावना बहुत कम हो जाती है।''

ये भी पढ़ें - IPL 2020: क्या 4-5 महीने घर पर बंद रहने के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा? कैफ ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने आगे कहा, ''नसीम शाह के बॉलिंग एक्शन में खामियां हैं। वो जब गेंद फेंक चुके होते हैं तो उनका बांया हाथ हमेशा अलग तरह से नीचे गिरता है। उनका एक्शन सही नहीं है। अगर बॉलर गलती कर रहा है तो कोच को ध्यान देना चाहिए। और मैं बार-बार यह कह रहा हूं कि हमारे कोचों के लिए इतना लंबा समय हो गया है, लेकिन आपको कोई सुधार नहीं दिखता।''

ये भी पढ़ें - ENG vs PAK 3rd Test : टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनें जेम्स एंडरसन

सोहेल ने कहा, ''और जब हम शाहीन शाह अफरीदी की बात करते हैं तो उन्हें सुधार करना चाहिए था, लेकिन आप अचानक उनकी परफॉर्मेंस में गिरावट देख सकते हैं। तो यह सब देखना किसका काम है? हमने कोचों को क्यों रखा हुआ है? क्या वे वहां ट्रिप पर मजे करने के लिए गए हैं? अगर आप ट्रिप पर मजे के लिए जाना चाहते हैं तो उन्हें वर्ल्ड टूर पर भेज देना चाहिए। और खिलाड़ियों को वैसे ही खेलते रहने देना चाहिए, जैसा वह खेल रहे हैं।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement