पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि बाबर आजम भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं। रमीज ने कहा कि यदि बाबर अपने खेल में लगातार सुधार करे, रन बनाने के बारे में सोचे और अपनी टीम को जीताने के लिए बल्लेबाजी करें तो निश्चित रूप से वह विराट कोहली से आगे निकल सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बाबर को हमेशा एक सकारात्मक सोच के साथ भी रहना होगा।
उन्होंने कहा, '' बाबर में क्षमता है कि वह विराट कोहली को पछाड़ सकता है लेकिन सबसे पहले जरूरत यह है कि उसे बिना किसी दबाव के सिर्फ मैच जीताने के बारे में सोचना होगा। जितना जल्दी हो सके उसे खुद में रन बनाने की भूख पैदा करनी होगी, इसके बाद निश्चित रूप से लंबे समय तक वह महान खिलाड़ी बना रह सकता है।''
रमीज ने कहा, ''बाबार के अंदर यह चाहत है कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी बने लेकिन विराट कोहली ने एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर खुद को साबित किया है। बाबार को अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी करनी है तो उसे लगातार कड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी।''
वहीं विराट कोहली के साथ तुलना पर खुद बाबर आजम कहते हैं कि उन्होंने अपने शानदार खेल से बहुत कुछ हासिल किया है। वह अपने देश का एक महान खिलाड़ी है और विराट कोहली के साथ मेरी तुलना नहीं की जानी चाहिए लेकिन मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के लिए मैं अपना शत प्रतिशत दूं।
बाबर ने कहा, ''मीडिया और लोग कई बार विराट से मेरी तुलना करते हैं लेकिन मैंने यह खुद में यह महसूस किया है कि मुझे लाल गेंद क्रिकेट में अभी और रन बनाने की जरूरत है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय से मैंने इस फॉर्मेट में रन बनाने पर अधिक ध्यान दिया है।''
उन्होंने कहा, ''कोहली या स्टीव स्मिथ के साथ तुलना पर मैं किसी तरह का दवाब महसूस नहीं करता हूं। मैं अब और भी ज्यादा अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा हूं। मैं घंटो अपनी पिछली पारियों का वीडियो देखता हूं और अपनी गलतियां निकालता हूं और यह तय करता हूं आगे से इसे फिर कभी ना दोहराउं।''
बाबर पाकिस्तान के लिए अब तक 26 टेस्ट, 74 वनडे और 38 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में बाबर ने पाकिस्तान के लिए 1850 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 45.54 का है। वहीं इस फॉर्मेट में उनके नाम 13 अर्द्धशतक और 5 शतक शामिल है।
वनडे में बाबर ने 54.14 की औसत से 3359 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 15 अर्द्धशतक के साथ 11 बार सैकड़ा जड़ा है। इसके अलावा टी-20 में भी उन्होंने 50.72 की 1471 रन बनाए हैं।