Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों से नाखुश हैं पूर्व कप्तान नासिर हुसैन

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों से नाखुश हैं पूर्व कप्तान नासिर हुसैन

हुसैन ने सहमति जताई और कहा कि केवल भारत और न्यूजीलैंड ही अच्छी गुणवत्ता वाले टेस्ट मैच बल्लेबाज पैदा कर रहे हैं।  

Edited by: IANS
Published : August 21, 2021 14:27 IST
Former captain, Nasser Hussain, England, Test cricket
Image Source : GETTY Nasser Hussain

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और बल्लेबाज रॉबर्ट की ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी की विफलता के लिए काउंटी चैंपियनशिप क्रिकेट के खराब स्तर को जिम्मेदार ठहराया है। दोनों ने लाल गेंद वाले क्रिकेट के फॉरमेट की उपेक्षा के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को दोषी ठहराया है।

डेलीमेल को डॉट यूके ने हुसैन के हवाले से लिखा, ''मैंने इसका (द हंड्रेड टूर्नामेंट) आनंद लिया है। माहौल शानदार रहा है और इसके बारे में एक अलग अनुभव है। साल के इस समय में इतनी सफेद गेंद वाले क्रिकेट होने से टेस्ट क्रिकेट को हर तरह से क्षति हुई है। यह कार्यक्रम यह हास्यास्पद है।''

रॉर्बट की ने हालांकि कहा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी की समस्या शेड्यूलिंग से पहले की है।

15 टेस्ट खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ''मैं एक बिंदु तक कार्यक्रम के बारे में सहमत हूं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की समस्याएं हंड्ऱेड के कारण नहीं आई हैं। न्यूजीलैंड सीरीज से पहले काउंटी चैंपियनशिप क्रिकेट बहुत था। इंग्लैंड के खिलाड़ियों की तकनीक उस माहौल से विकसित हुई है जिसमें उन्होंने सात या आठ साल खेले हैं। हम लाल गेंद वाले क्रिकेट के लिए वर्षों की उपेक्षा के परिणाम देख रहे हैं।''

हुसैन ने सहमति जताई और कहा कि केवल भारत और न्यूजीलैंड ही अच्छी गुणवत्ता वाले टेस्ट मैच बल्लेबाज पैदा कर रहे हैं।

हुसैन ने कहा, ''न्यूजीलैंड और भारत में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट जो उच्च गुणवत्ता वाले लाल गेंद वाले बल्लेबाज पैदा कर रहे हैं। बाकी टीमें बल्लेबाजी की उपेक्षा कर रही हैं।''

96 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले हुसैन ने कहा कि समाधान बेहतर पिचों पर क्रिकेट खेलने में है। इसके लिए उन्होंने कहा कि ईसीबी को न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा स्थापित उदाहरण को देखने की जरूरत है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement