कोरोना वायरस महामारी धीर-धीरे क्रिकेट जगत को भी अपनी चपेट में ले रही है। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बाद अब बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। मुर्तजा शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।
मशरफे ने गुरुवार रात बुखार की शिकायत की जिसके बाद शुक्रवार को उनका COVID-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया। शनिवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यही नहीं, बीते रविवार को मुर्तजा बांग्लादेश की टीम मीटिंग में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन उनकी सास के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने टीम मीटिंग से खुद को दूर कर लिया।
मुर्तजा के छोटे भाई मोरसलिन बिन मुर्तजा ने यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश (यूएनबी) से कहा, ‘‘उन्हें दो दिनों से बुखार था । शुक्रवार को उनकी कोविड-19 जांच की गई जिसका नतीजा हमें आज (शनिवार) मिला है। वह पॉजिटिव पाये गये है और वह ढाका के अपने घर में पृथकवास में रह रहे है। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।’’ स्थानीय मीडिया के मुताबिक मुर्तजा के परिवार के कुछ सदस्य इस बीमारी से संक्रमित पाये गए थे । मुर्तजा संसद के सदस्य है और इस महामारी के दौरान राहत अभियान चला रहे थे। मुर्तजा
इससे पहले बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर और वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई नफीस इकबाल के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर आई थी। नफीस इकबाल ने 2003 में बांग्लादेश के लिये डेब्यू किया था लेकिन 2006 के बाद वह टीम से बाहर हो गये। ‘द डेली स्टार’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार नफीस ने खुद पुष्टि की है कि वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और इस समय वह चटगांव में घर में अलग रह रहे हैं।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में कोरोना वायरस महामारी का संकट लगातार गहराता जा रहा है। बांग्लादेश में अब तक करीब 1 लाख 8 हजार मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से करीब 1400 लोगों की मौत हो चुकी है।
(With PTI inputs)