Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शेन वॉर्न द्वारा 'सबसे स्वार्थी खिलाड़ी' बताए जाने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने दिया ये जवाब

शेन वॉर्न द्वारा 'सबसे स्वार्थी खिलाड़ी' बताए जाने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने दिया ये जवाब

शेन वॉर्न ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ पर ‘सबसे स्वार्थी क्रिकेटर’ होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब स्टीव वॉ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 20, 2020 19:19 IST
Shane Warne and Steve Waugh
Image Source : GETTY Shane Warne and Steve Waugh

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ पर ‘सबसे स्वार्थी क्रिकेटर’ होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब स्टीव वॉ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्टीव का मानना है कि शेन वार्न और उनके बीच कोई झगड़ा नहीं है क्योंकि वह इस महान स्पिनर द्वारा उनके खिलाफ की गयी टिप्पणियों जैसे कि ‘सबसे स्वार्थी क्रिकेटर’ की परवाह नहीं करते।

गौरतलब है कि अपने करियर के दौरान स्टीव वॉ कई बार रन आउट हुए हैं। जिस पर वॉर्न ने ट्वीट किया, ‘‘वाह, स्टीव वॉ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट (104 बार) के रिकार्ड में शामिल थे और उन्होंने अपने जोड़ीदारों को 73 बार रन आउट कराया - क्या यह सही है? ’’

उन्होंने इसके आगे एक और ट्वीट में कहा, ‘‘जैसा कि मैंने यह हजार बार कहा है, फिर से कहता हूं - मैं स्टीव वॉ से बिलकुल भी नफरत नहीं करता। आपकी सूचना के लिये बताऊं तो मैंने उन्हें हाल में अपनी सर्वकालिक आस्ट्रेलियाई टीम में भी शामिल किया था। मैं जितने भी खिलाड़ियों के साथ खेला हूं, उनमें स्टीव निश्चित रूप से सबसे स्वार्थी क्रिकेटरों में शमिल थे और यह आंकड़ा। ’’

इस तरह वॉ से जब वॉर्न के बारे में पिचा तो उन्होने इस बात पर ख़ासा जोर ना देते विश्व कप विजेता कप्तान ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘लोग कहते रहते हैं कि यह झगड़ा है। लेकिन मेरे हिसाब से झगड़ा दो लोगों के बीच होता है। मैंने कभी भी इसकी परवाह नहीं की तो यह सिर्फ एक व्यक्ति की ही बात है। ’’

ये भी पढ़ें - ऋषभ पंत या केएल राहुल ! जानिए कौन हैं पार्थिव पटेल की पहली पसंद

यह जगजाहिर है कि वार्न और वॉ के बीच रिश्ते इतने अच्छे नहीं थे। पहले वार्न ने अपनी आत्मकथा में कहा कि उनका वॉ के प्रति सम्मान तब कम हो गया था जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1999 टेस्ट श्रृंखला में उन्हें टीम से बाहर कर दिया था जबकि आस्ट्रेलियाई टीम 1-2 से पिछड़ रही थी। इस तरह तबसे लेकर आज तक कहीं ना कहीं इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मन - मुटाव और इस तरह की बयान बाजी होती रहती है।

ये भी पढ़ें - उथप्पा ने 13 साल बाद 'बॉल आउट' गेम को किया याद बताया, धोनी की चालाकी से भारत ने पाक को दी थी मात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement