Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कैमरन व्हाइट ने पेशेवर क्रिकेट से लिया संन्यास, अब कोचिंग पर देंगे ध्यान

कैमरन व्हाइट ने पेशेवर क्रिकेट से लिया संन्यास, अब कोचिंग पर देंगे ध्यान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर कैमरन व्हाइट ने शुक्रवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। 

Reported by: Bhasha
Published : August 21, 2020 16:49 IST
कैमरन व्हाइट ने...
Image Source : TWITTER/@AUSTARC64 कैमरन व्हाइट ने पेशेवर क्रिकेट से लिया संन्यास, अब कोचिंग पर देंगे ध्यान

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर कैमरन व्हाइट ने शुक्रवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इस तरह से उनके लगभग दो दशक तक चले करियर का अंत हो गया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार टेस्ट, 91 वनडे ओर 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 37 वर्षीय व्हाइट ने सीमित ओवरों के सात मैचों में अपनी टीम की कप्तानी भी की। 

उन्होंने कहा कि वह अब कोचिंग पर ध्यान देंगे। व्हाइट ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘‘मैंने निश्चित तौर पर खेलना बंद दिया है। यह पक्का है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा स्ट्राइकर्स के साथ एक साल का अनुबंध था। मैं पिछले साल उनके लिये कुछ मैचों में ही खेला और फिर से करार हासिल करने के लिये मुझे उन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी।’’

व्हाइट ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत संतुष्ट हूं। मुझे लगता है कि खिलाड़ी के रूप में मेरा समय समाप्त हो चुका है और अब मैं कोचिंग पर ध्यान देने के लिये तैयार हूं। ’’ व्हाइट अभी विक्टोरिया की अंडर-19 टीम को ऑनलाइन कोचिंग दे रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement