Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बॉल टेंपरिंग से शर्मसार ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने किया ये बड़ा फ़ैसला

बॉल टेंपरिंग से शर्मसार ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने किया ये बड़ा फ़ैसला

साउथ अफ़्रीका के दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के सारे क्रिकेट जगत में फजीहत हो रही है. इस बीचच क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा फ़ैसला किया है.

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 08, 2018 17:57 IST
Michael Clarke
Michael Clarke

सिडनी: साउथ अफ़्रीका के दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के सारे क्रिकेट जगत में फजीहत हो रही है. इस घटना के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा वहीं तीसरे आरोपी कैमरॉन बैनक्रॉफ़्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया. वॉर्नर के लिए जहां भविष्य में कप्तानी के रास्ते बंद हो चुके हैं वही स्मिथ के लिए भी राह आसान नही है.

इस बीच क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मुफ्त में खेलने का प्रस्ताव दिया है ताकि वह गेंद से छेडछाड़ प्रकरण के बाद टीम की खोई प्रतिष्ठा वापस ला सकें. 37 साल के स्मिथ ने सिडनी संडे टेलीग्राफ से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मदद करने के लिए मैं कुछ भी करूंगा.

उम्र सिर्फ उम्र है. क्या 17 बहुत कम उम्र है? मैंने कभी उम्र की परवाह नहीं की. ब्रैड हॉग 45 साल की उम्र तक खेले थे. मुझे लगता है यह अंकों पर नहीं प्रतिबद्धता और निष्ठा पर निर्भर करता है.’’ 

क्लार्क ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड को मैसेज (संदेश) भेजा है लेकिन अभी तक उनका कोई जवाब नहीं मिला. 

 
बता दें कि क्लार्क के संन्यास के बाद स्टीव स्मिथ कप्तान बने थे. क्लार्क ने 2015 में 115 वां टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास लिया था. उन्होंने कहा कि उनके अनुभव से टीम को मैदान के अंदर और बाहर मदद मिल सकती है.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement