लंदन| विदेश में टेस्ट सीरीज की तैयारी के तहत पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले नाटिंघमशर में अपनी ही ‘ए’ टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। यह मैच नाटिंघमशर के काउंटी मैदान पर खेला जायेगा लेकिन अभी इसकी तारीख तय नहीं है।
भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे में अगस्त और सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच चार अगस्त से नाटिंघम में खेला जाएगा। नाटिंघमशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बयान में कहा, ‘‘इन गर्मियों में काउंटी ग्राउंड पर दुनिया के कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलते हुए दिखेंगे। तब हम भारत और भारत ए का स्वागत करेंगे।’’
इसमें कहा गया ,‘‘इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले विराट कोहली की टीम चार दिवसीय अभ्यास मैच में भारत ए से खेलेगी।’’
दूसरा अभ्यास मैच लीसेस्टरशर में 28 जुलाई से खेला जायेगा। बयान में कहा गया ,‘‘दूसरा अभ्यास मैच 28 जुलाई से लीसेस्टरशर में खेला जायेगा।’’
ये भी पढ़ें - कोहली और रहाणे की कप्तानी में क्या है बड़ा अंतर, गेंदबाजी कोच ने किया खुलासा
दूसरा टेस्ट (12 से 16 अगस्त) और चौथा टेस्ट (दो से छह सितंबर) लंदन में जबकि तीसरा टेस्ट (25 से 29 अगस्त) लीड्स और पांचवां टेस्ट (10 से 14 सितंबर) मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
हालांकि अभी इंग्लैंड की टीम इस समय भारत दौरे पर है जहां उसे चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे खेलने हैं।
ये भी पढ़ें - Ind vs Eng : क्वारंटाइन के दौरान होटल में बेटी संग डांस करते नजर आए अजिंक्य रहाणे, देखें Video