कहावत है की जब तेज़ तूफ़ान आ रहा हो तो हमें पेड़ों की तरह झुक जाना चाहिए। जिससे तूफ़ान जाने के बाद हम फिर से खड़े हो सके। क्योंकि अगर आप नहीं झुकेंगे तो तूफ़ान आपको उखाड़ कर फेंक देगा। कुछ इसी तरह की कहावत आईपीएल-12 सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर फिट बैठती है। जिनके लिए पिछले कुछ सालों से रंगारंग टी-20 लीग में कुछ भी अच्छा घटित नहीं हो रहा है।
आईपीएल-11 के बाद 12वें सीजन में कोहली की आरसीबी टीम लगातार एक के बाद एक करके 6 मैच हार गई। जिसके चलते प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उसे 8 बचें हुए मैचों में 7 जीतने है। जो की आरसीबी के वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए पहाड़ तोड़ने के जैसा प्रतीत होता है। ऐसे में दिग्गजों ने आरसीबी की 6 हार के बाद कोहली को एक विराट सन्देश दिया है। उनका मानना है की आईपीएल के ठीक 15 दिन बाद विश्वकप 2019 खेला जाना है। जिसके लिए कोहली को आरसीबी की लगातार हार के कारण आराम करना चाहिए। जिससे वो मिशन विश्वकप 2019 के लिए मानसिक रूप से भी पूरी तरह फिट हो सके।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वांन ने ट्वीट करते हुए कहा, “अगर भारत होशियार है तो उसे अब विराट कोहली को विश्वकप के लिए आराम दे देना चाहिए। जिससे वो बड़े टूर्नामेंट में उतरने से पहले खुद को तरोताज़ा महसूस कर सके।"
इसके बाद सोशल मीडिया पर वांन के इस ट्वीट को लोगों ने सही भी ठहराया। लेकिन कप्तान कोहली आईपीएल शुरू होने से पहले ही कह चुके थे। जिस भी खिलाड़ी का जितना मन हो वह लीग में अपनी फिटनेस के आधार पर खेलें। बतौर बल्लेबाज़ मुझे ज्यादा समस्या नहीं है। यह विश्वकप के लिए फायदेमंद है। जिससे साफ़ जाहिर होता है कोहली का आराम लेना भी मुश्किल नजर आ रहा है। मगर हालात आरसीबी और टीम इंडिया के मद्देनजर कोहली से चीख-चीख कर कह रहे हैं कि उन्हें अब आराम ले लेना चाहिए।
खैर, हालातों की बात करें तो लगातार हार से जूझ रहे विराट कोहली को माइकल वांन की बात मान लेनी चाहिए। क्योंकि पिछले 6 मैचों में एक पारी को छोड़कर कोहली का बल्ला शांत ही रहा है। वहीं, रंगारंग लीग में उनकी कप्तानी लगातार फीकी साबित पड़ती जा रही है। मैच में खेला जा रहा उनका हर दांव गलत साबित बैठ रहा है। ऐसे में गलतियों के इस तूफ़ान में कोहली को झुककर थोडें दिन आराम कर लेना चाहिए। जिससे हार के कारण चेहरे पर पड़ने वाली शिकन खत्म हो सके और विराट कोहली उम्दा फॉर्म में वापसी कर सके।
भारत और आरसीबी दोनों को होगा फायदाकोहली अगर आराम करने का विराट निर्णय लेते है तो शायद आरसीबी और भारत दोनों को फायदा हो सकता है। पहला यह की आरसीबी की टीम को विजय की ओर लेकर चलने वाला कोहली के बाद एक नया कप्तान मिलेगा। जिससे हो सकता है उनमें नयी उर्जा का संचार हो और वह जीत हासिल करे। क्योंकि लगातार हार से परेशान कोहली मान चुके है कि अब कोई बहाना नहीं बचा हमें हार को स्वीकार करना होगा।
वहीं, दूसरा यह की अगर कोहली आराम लेतें है तो टीम इंडिया को भी फायदा होगा। पिछले 18 महीनों से साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, और न्यूजीलैंड जैसे देशों में लगातार क्रिकेट खेलतें आ रहे कोहली को थोड़ा समय परिवार के साथ बिताने का मौका मिलेगा। जिससे वो आरसीबी के खिलाफ मिली हार को जल्द भूल जायेंगे। और मिशन विश्वकप 2019 के लिए खुद को ढालना शुरू कर देंगे। इससे उनको मानसिक तौर पर काफी सुकून और मजबूती मिलेगी। जिससे वो तमाम नकरात्मक विचारों से परें टीम इंडिया के साथ पूरे जोश और फरोश से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे।हालंकि इस पर अंतरिम फैसला टीम इंडिया के रन मशीन कप्तान विराट कोहली को लेना है कि वो कैसे अपने विपरीत तूफानी दौर में खुद को बचा कर रखते है। और मिशन विश्वकप 2019 के लिए खुद को साबित करते है।