Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यूरो टी-20 स्लैम का पहला संस्करण कोरोनावायरस की वजह से हुआ अगले साल तक स्थगित

यूरो टी-20 स्लैम का पहला संस्करण कोरोनावायरस की वजह से हुआ अगले साल तक स्थगित

कोविड-19 से जुड़ी अनिश्चित्ता, अंतर्राष्ट्रीय यातायात, क्वारंटीन जरूरतें, और दर्शकों के मैदान में आने को लेकर असमंजस के चलते बोर्ड ने इसे अगले साल तक टालने का फैसला किया है।  

Reported by: IANS
Published on: July 23, 2020 13:06 IST
First Season of Euro T20 postponed slam due to coronavirus till next year- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES First Season of Euro T20 postponed slam due to coronavirus till next year

डबलिन। नई फ्रेंचाइजी लीग यूरो टी-20 स्लैम का पहला संस्करण कोविड-19 के कारण 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लीग के आयोजकों, वित्तीय समर्थक, और क्रिकेट बोर्ड (आयरलैंड, स्काटलैंड, नीदरलैंड्स) के बीच इसे 2020 में कराने को लेकर सकारात्मक बातें चल रही थी लेकिन काफी कोशिशों के बाद आयोजन संभव नहीं हो सका।

कोविड-19 से जुड़ी अनिश्चित्ता, अंतर्राष्ट्रीय यातायात, क्वारंटीन जरूरतें, और दर्शकों के मैदान में आने को लेकर असमंजस के चलते बोर्ड ने इसे अगले साल तक टालने का फैसला किया है।

आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूटरोम ने बुधवार को एक बयान में कहा, हमने टूर्नामेंट को आयोजित कराने को लेकर बीते कुछ सप्ताहों में वैक्लपिक उपायों पर चर्चा की। हमने एक ही मैच स्थल, कम टीमें, कम खिलाड़ियों का पूल, छोटा टूर्नामेंट, जिस समय सीमा में पिछले साल सितंबर में डबलिन में त्रिकोणिय सीरीज आयोजित की थी वो समय सीमा, इन सभी चीजों को देखने के बाद, हमे लगा कि हम इस पर फैसला जितनी देर से लेंगे हमारे पास इसे आयोजित कराने का उतना अच्छा मौका होगा।"

ये भी पढ़ें - शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन से अपनी तुलना होता देख कुछ ऐसा महसूस करते थे अनिल कुंबले

उन्होंने कहा, "हालांकि अब हमारे पास रास्ता नहीं बचा है, खासकर तब जब आयरलैंड सरकार ने 10 अगस्त तक पाबंदी बढ़ा दी है, और स्लैम बोर्ड ने फैसला किया है कि कोरोनावायरस को लेकर अनिश्चित्ता को देखते हुए, और असल उद्देश्य के साथ समझौता करने के बाद भी 2020 में इसकी शुरुआत नहीं हो सकती।"

यूरो टी-20 स्लैम पिछले साल अगस्त में शुरू होना था लेकिन इसे किन्हीं कारणों से 2020 तक के लिए टाल दिया गया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement