इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच को एक बार फिर से टाल दिया गया है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला आज खेला जाना था और खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतर चुके थे लेकिन अचानक उन्हें वापस होटल भेज दिया गया।
दरअसल वनडे सीरीज के लिए जहां टीमें ठहरी हैं वहां के होटल स्टाफ के दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में एतिहात के तौर पर वनडे मैच को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है।
इससे पहले साउथ अफ्रीका का एक खिलाड़ी कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था, जिसके कारण मैच को स्थगित किया था। हालांकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उस खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया था।
वहीं इससे पहले शनिवार को साउथ अफ्रीकी टीम की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हो गया था।
तीन मैचों की सीरीज शुक्रवार से केपटाउन में शुरू होनी थी लेकिन मेजबान टीम का एक खिलाड़ी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद मैच रविवार तक स्थगित कर दिया गया था।