बांग्लादेश के बल्लेबाजी सलाहकार क्रेग मैकमिलन ने कहा है कि उनका पहला उद्देश्य खिलाड़ियों से उनकी तकनीक के बारे में बात करने के बजाय उनके साथ संबंध विकसित करना होगा। मैकमिलन को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पिछले सप्ताह बांग्लादेश के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था।
ESPNCricinfo ने क्रेग मैकमिलन के हवाले से बताया, "पहली चीज़ जो मुझे करनी है, वह है खिलाड़ियों के साथ संबंध विकसित करना। मैं वास्तव में ऐसा करने के लिए उत्सुक हूं। मैं न्यूजीलैंड के माध्यम से बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को जानता हूं लेकिन यह अच्छी तरह से नहीं। मैं निश्चित रूप से यहां किसी की भी तकनीक को बदलने नहीं आ रहा हूँ। यह पहली चीज नहीं होगी जो मैं करता हूं। यह सिर्फ उनके गेम प्लान में छोटी चीजों को जोड़ने और उन चीजों को जोड़ने के बारे में ज्यादा होगा जिससे सफलता मिले।"
VIDEO : UAE पहुंचने के बाद पहली बार मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन में लिया हिस्सा
उन्होंने आगे कहा, "मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि क्वालिटी टेस्ट मैच बैटिंग में सबसे ठोस डिफेंस है। ये एक ऐसी चीज हैं जिस पर आप भरोसा करते हैं। इसलिए यदि आप ऐसा कर सकते हैं, तो आप गेंदबाज के साथ लड़ाई में उतर सकते हैं। सही समय पर सही शॉट खेलना टेस्ट मैच क्रिकेट में सफल होने का मंत्र है।"
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच के पद से दक्षिण अफ्रीका के नील मैकेंजी ने इस्तीफे दे दिया था जिसके बाद मैकमिलन को कोच बनाया गया। मैकमिलन 2014 से 2019 तक न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाजी कोच रहे हैं। बांग्लादेश की टीम श्रीलंका में तीन टेस्ट मौचों की सीरीज 24 अक्टूबर से खेलेगी लेकिन पृथकवास की जरूरतों को पूरा करने के लिए बांग्लादेश की टीम इससे काफी पहले ही वहां पहुंच जाएगी।
रैना के IPL से बाहर होने से काफी दुखी हैं वॉटसन, वीडियो शेयर कर कही ये बड़ी बात