श्रीलंका के खिलाफ निदाहास ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा फिर फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल सके और मैच के पहले ओवर में ही चलते बने। इसके साथ ही रोहित ने शून्य पर आउट होकर टीम इंडिया की हार भी तय कर दी थी। हम आपको बता दें कि रोहित जब भी शून्य पर आउट होते हैं इसका नुकसान भारत को हार के रूप में उठाना पड़ता है।
रोहित शर्मा अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 बार आउट हुए हैं और श्रीलंका के खिलाफ ये उनका दूसरा डक है। इस दौरान भारत सिर्फ 1 बार ही जीत सका है और 4 मौकों पर टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है। यही नहीं रोहित शर्मा टी20 करियर के शुरुआती 72 मैचों में सिर्फ 3 बार शून्य पर आउट हुए लेकिन अब वो अपने आखिरी 3 टी20 मैचों में दो बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं।
रोहित शर्मा पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर दुष्मंता चमीरा की गेंद पर कैच आउट हुए। रोहित गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन जीवन मेंडिस ने बेहतरीन कैच पकड़कर रोहित को चलता कर दिया और इस तरह से रोहित की पारी का अंत हो गया।