Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हमें लगा कि जोशी-हरविंदर के पास वो काबिलियत है जो चयनकर्ता में होनी चाहिए: मदन लाल

हमें लगा कि जोशी-हरविंदर के पास वो काबिलियत है जो चयनकर्ता में होनी चाहिए: मदन लाल

BCCI की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने खाली पड़े दो चयनकर्ताओं के पदों के लिए पूर्व स्पिनर सुनील जोशी और पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह के नामों की सिफारिश की है।

Reported by: IANS
Updated : March 04, 2020 21:14 IST
हमें लगा कि...
Image Source : PTI हमें लगा कि जोशी-हरविंदर के पास वो काबिलियत है जो चयनकर्ता में होनी चाहिए: मदन लाल

मुंबई| मदन लाल, आर.पी. सिंह और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने खाली पड़े दो चयनकर्ताओं के पदों के लिए पूर्व स्पिनर सुनील जोशी और पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह के नामों की सिफारिश की है। मदन लाल ने आईएएनएस से कहा कि सीएसी को लगा कि यह दोनों चयनकर्ता के पदों के लिए उपयुक्त हैं।

मदन लाल ने कहा, "हमने सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए और हम तीनों को लगा कि यह दोनों इन पदों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। हमने उन्हें किसी पैमाने को ध्यान में रखते हुए नंबर नहीं दिए लेकिन हम तीनों को लगा कि इन दोनों के पास वो काबिलियत है जो खाली पड़े पदों के लिए चाहिए।"

मदन लाल से जब इन दोनों के कार्यकाल को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, "हमने नाम भेज दिए हैं और बीसीसीआई इन्हें आधिकारिक तौर पर भेजेगी। पांच महीने बाद इनके काम की समीक्षा की जाएगी। बाकी के तीन पुराने चयनकर्ताओं का कार्यकाल खत्म होने के बाद हम नए उम्मीदवार भी चुनेंगे।"

निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के, प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो गया है और इन दोनों के स्थानों की पूर्ति की जानी है। सीएसी ने बुधवार को मुंबई में बोर्ड के मुख्यालय में बैठक की और जोशी को मुख्य चयनकर्ता तथा हरविंदर का नाम अन्य स्थान के लिए सुझाया। सीएसी ने लक्ष्मण शिवरामाकृष्णनन, वेंकटेश प्रसाद और राजेश चौहान के नामों को दरकिनार किया।

जोशी ने भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेले हैं जबकि हरविंदर ने तीन टेस्ट मैच खेले हैं। हाल में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि जो सबसे अधिक टेस्ट खेला हो, उसे मुख्य चयनकर्ता होना चाहिए। ऐसे में जोशी के मुख्य चयनकर्ता बनने के आसार हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement