Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानें, भारत से करारी हार के बाद निराश पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने क्या कहा

जानें, भारत से करारी हार के बाद निराश पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने क्या कहा

भारत के हाथों ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि इस हार ने टीम को आईना दिखा दिया और अब टीम को अपने अंदर झांकने की जरूरत है।

IANS
Published : June 05, 2017 14:22 IST
Mickey Arthur | Getty Images
Mickey Arthur | Getty Images

बर्मिंघम: भारत के हाथों ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि इस हार ने टीम को आईना दिखा दिया और अब टीम को अपने अंदर झांकने की जरूरत है। भारत ने रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान को 124 रनों से बड़ी हार दी। इस हार के बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैचों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने आर्थर के हवाले से लिखा है, ‘हम काफी खराब खेल खेले। यह हमें आईना दिखाता है कि एकदिवसीय में इस समय हम कहां खड़े हैं।’ मैच के बाद आर्थर ने कहा, ‘मेरे लिए जो चिंता की बात रही और वो भी शुरू से वो बुनियादी चीजों में ही गलतियां करना। हमने आसान से कैच छोड़े, विकेट के पीछे दौड़ अच्छी नहीं रही। हमने कीपर के हाथ में थ्रो नहीं दी। हमें नहीं पता कि हमारे वैरिएशन को हमें कब उपयोग में लाना है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छा ओवर किया और आखिरी गेंद बदली हुई डाली जिस पर बाउंड्री पड़ी। इस तरह की छोटी-छोटी चीजों ने मुझे चिंतित कर दिया है।’

‘वहाब के बुरे खेल की जिम्मेदारी मैं लेता हूं’

मैच के दौरान मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज चोटिल हो गए थे। रियाज बल्लेबाजी तक करने नहीं उतरे थे। चोटों के बारे में आर्थर ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि उन्हें दर्द क्यों हुआ। इसके लिए मुझे मेडिकल टीम के पास जाना होगा। मैच से पहले वहाब पूरी तरह से फिट थे। फिटनेस टेस्ट में वह सफल रहे थे। आज उन्होंने बुरा प्रदर्शन किया, जबकि उन्हें आज बड़ी जिम्मेदारी निभानी थी। मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि मैंने उन्हें चुना था। मैंने उन्हें चुना था क्योंकि मैं चाहता था कि वह बड़ी जिम्मेदारी निभाएं। लेकिन दुर्भाग्यवश वह ऐसा कर नहीं सके।’ (युवराज की पारी पर फिदा विराट बोले, ‘उनके सामने मैं क्लब क्रिकेटर लग रहा था’)

‘एक हार से टीम को आंकना सही नहीं’
इस हार के बाद भी हालांकि आर्थर ने कहा है कि एक दिन के बुरे प्रदर्शन पर उनकी टीम को आंकना सही नहीं है। आर्थर ने कहा, ‘अगर आप हमारे पिछले एक साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो हमने दो सीरीज जीती हैं। हां, हमारा आज का दिन अच्छा नहीं रहा लेकिन हम हमारा सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक रात में नहीं होने वाला हम हर दिन कोशिश कर रहे हैं।’ (पाकिस्तान की करारी हार के बाद टीम पर भड़के शाहिद आफरीदी, कही यह बात)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement