Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. फाफ डु प्लेसिस ने की सौरव गांगुली के ‘बिग थ्री’ मॉडल की आलोचना

फाफ डु प्लेसिस ने की सौरव गांगुली के ‘बिग थ्री’ मॉडल की आलोचना

सौरव गांगुली ने इस प्रस्ताव में कहा था  भारत 2021 से शुरू हो रही सालाना वनडे श्रृंखला में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और एक अन्य शीर्ष टीम से खेलेगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 30, 2019 18:22 IST
faf du plessis, sourav Ganguly, Sourav Ganguly ODI Super Series, India, Australia, England- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE Faf du Plessis criticizes Sourav Ganguly's 'Big Three' model

सेंचुरियन। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ दिनों पहले ‘वनडे सुपर सीरीज’ का प्रस्ताव रखा था। गांगुली ने इस प्रस्ताव में कहा था  भारत 2021 से शुरू हो रही सालाना वनडे श्रृंखला में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और एक अन्य शीर्ष टीम से खेलेगा। गांगुली के इस प्रस्ताव से साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस खुश नहीं है और उन्होंने गांगुली की इस मॉडल की आलोचना की है।

 दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि क्रिकेट को कम नहीं बल्कि अधिक संख्या में बड़े देशों की जरूरत है। रविवार को इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 107 रन से हराने के बाद डुप्लेसिस से जब ‘बिग थ्री’ भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तथा एक अन्य देश की मौजूदगी वाली चार देशों की ‘सुपर सीरीज’ की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ आप पिछले एक साल से देख सकते हैं बिग थ्री देशों के बीच क्या चल रहा है।’’ 

‘सुपर सीरीज’ में भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के अलावा एक और देश होगा जिसे एक-एक कर के आमंत्रित किया जाएगा। डु प्लेसिस ने कहा, ‘‘ शीर्ष तीन या तीन बड़े देशों के खिलाफ काफी मैच खेले जा रहे हैं। अगर आप इसमें अधिक टीमों को शामिल करेंगे तो यह और अच्छा हो सकता है।’’

डु प्लेसिस ने बताया कि टेस्ट क्रिकेट में मैचों को लेकर काफी असमानता है जहां आयरलैंड और अफगानिस्तान जैसे नए टेस्ट देशों को खुद के लिए मैच हासिल करने में संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ कई छोटे देश हैं जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पा रहे। वे काफी कम खेल रहे हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement