Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. फाफ डुप्लेसी ने टी-20 लीग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लिए बताया गंभीर खतरा

फाफ डुप्लेसी ने टी-20 लीग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लिए बताया गंभीर खतरा

दुनिया भर में टी20 लीग का बड़े पैमाने पर खेला जाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बड़ा खतरा है। डुप्लेसिस ने कहा कि प्रशासकों को लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच संतुलन बनाना होगा।

Edited by: Bhasha
Published on: June 06, 2021 23:36 IST
Faf du Plessis, T20 league, international cricket, Sportss- India TV Hindi
Image Source : GETTY Faf du Plessis

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस का मानना है कि दुनिया भर में टी20 लीग का बड़े पैमाने पर खेला जाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बड़ा खतरा है। डुप्लेसिस ने कहा कि प्रशासकों को लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच संतुलन बनाना होगा। 

डुप्लेसिस ने पाकिस्तान सुपर लीग से पहले आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘टी20 लीग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खतरा हैं। साल दर साल लीग की ताकत बढ़ रही है और बेशक शुरुआत में भले ही दुनिया भर में सिर्फ दो लीग थी और अब साल में चार, पांच, छह, सात लीग हो रही हैं। लीग मजबूत होती जा रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि भविष्य में आप यह देखने का प्रयास करें कि दोनों का अस्तित्व एक साथ कैसे संभव हो क्योंकि भविष्य में यह विकल्प हो सकता है और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को असली खतरा होगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement