Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया इलेवन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नहीं खेलने पर पीसीबी ने दी अपनी सफाई

एशिया इलेवन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नहीं खेलने पर पीसीबी ने दी अपनी सफाई

एशिया इलेवन और विश्व इलेवन के बीच होने वाले टी-20 मैचों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नहीं खेलने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी सफाई पेश की है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 27, 2019 16:11 IST
BCCI,PCB,Asia Xi,Asia Xi vs World XI in bangladesh,Asia XI team,Pakistan cricket board,BCCI PCB,Indi- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Pakistan cricket team

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन खबरों का खंडन किया है कि अगले साल एशिया इलेवन और विश्व इलेवन के बीच होने वाले टी20 मैचों के लिये पाकिस्तानी क्रिकेटरों की उपेक्षा की जा रही है। पीसीबी ने कहा कि उसके खिलाड़ियों को बीसीबी से न्यौता मिला है लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग से तारीखों के टकराव के कारण वे उपलब्ध नहीं है। 

एशियाई इलेवन और विश्व इलेवन के बीच 18 और 21 मार्च को दो टी-20 मैच खेले जाने हैं जो बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी वर्ष के समारोहों का हिस्सा होंगे। 

पीसीबी प्रवक्ता ने कहा ,‘‘ इन मैचों को लेकर कुछ गलतफहमी है। हमारे खिलाड़ियों को न्यौता मिला है लेकिन चूंकि ये मैच पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान हो रहे हैं तो हमारे खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे।’’ 

उन्होंने इन खबरों का खंडन किया कि पाकिस्तानी क्रिकेटर इसलिये एशियाई इलेवन में नहीं है क्योंकि वे भारतीय खिलाड़ियों के साथ नहीं खेलना चाहते या भारतीय बोर्ड की उन्हें बाहर करने में भूमिका है। 

अधिकारी ने कहा ,‘‘ हमें जून में एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशियाई इलेवन के लिये खिलाड़ियों को नामित करने के लिये बुलाया था। हमने एसीसी और बीसीबी से तारीखों में बदलाव करने का अनुरोध किया ताकि हमारे खिलाड़ी खेल सकें।’’ 

अधिकारी ने कहा कि ऐसा नहीं हो सका और यही वजह है कि उनके क्रिकेटर इसमें भाग नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मामले को अलग मोड़ दिया जा रहा है ताकि पाकिस्तान क्रिकेट की नकारात्मक छवि बनाई जा सके। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement