Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल के आगामी सीजन में है सर्वाधिक टेलीविजन रेटिंग की उम्मीद : सौरव गांगुली

आईपीएल के आगामी सीजन में है सर्वाधिक टेलीविजन रेटिंग की उम्मीद : सौरव गांगुली

भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 19 सितंबर से होगा। 

Edited by: Bhasha
Published : August 31, 2020 19:59 IST
IPL 2020, IPL, Sourav Ganguly, cricket
Image Source : AP Sourav Ganguly

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र की सफलता को लेकर आश्वस्त भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि उम्मीद है इस साल यह टी20 लीग टेलीविजन रेटिंग के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 19 सितंबर से होगा। 

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स के दल के दो खिलाड़ी समेत 13 लोगों के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव मिलने से थोड़ा हडकंप मच गया था। गांगुली ने ‘सिम्बायोसिस स्वर्ण जयंती व्याख्यान श्रृंखला’ में कहा, ‘‘ दर्शक इसे टेलीविजन पर देखेंगे । वे (प्रसारणकर्ता) वास्तव में इस सत्र में आईपीएल की सर्वाधिक रेटिंग की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना ​​है कि अगर (लोग) स्टेडियम में नहीं आते हैं, तो वे वास्तव में अपने टेलीविजन सेट पर मैच देखेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें-  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया दो अलग-अलग टीमों का ऐलान

उन्होंने कहा, ‘‘हर चीज का सकारात्मक पहलू होता है।’’ गांगुली कहा कि आईपीएल करना इसलिए जरूरी था कि लोगों के मन में कोविड-19 महामारी के दौरान सामान्य स्थिति की भावना सुनिश्चित की जा सके। इस महामारी ने उनके दैनिक जीवन के हर पहलू में व्यवधान पैदा किया है। 

दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में खेलने पर क्रिकेटरों को कैसा लगेगा यह पूछे जाने पर गांगुली ने कहा, ‘‘ कोविड-19 संक्रमण के कारण आप नहीं चाहते कि लोग एक-दूसरे के बहुत करीब हो, लेकिन बहुत जल्द आप देखेंगे कि स्टेडियम की क्षमता के 30 प्रतिशत लोग सामाजिक दूरी को पालन करते हुए मौजूद रहेंगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ दर्शकों को ठीक से परीक्षण के बाद ही मैदान में जाने की अनुमति होगी। मुझे लगता है कि इसमें अभी थोड़ा समय लगेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह वास्तव में जीवन को सामान्य स्थिति में लाने का एक प्रयास है। अभी इसका टीका आने में पाँच-छह महीने और लगेंगे। मुझे यकीन है कि तब, सब कुछ फिर से सामान्य हो जाएगा’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement