इंडियन प्रीमीयर लीग में दिल्ली कैपिटल्स का सामना उसके घरलू मैदान फिरोजशाह कोटला में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। जिसमे दिल्ली के ‘मैच विनर’ खिलाड़ी ऋषभ पंत पर एक बार फिर सबकी निगाहें होंगी।
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स अपने पिछले दोनों मैचों में जीत के काफी करीब आकर एक मैच सुपर ओवर में जीती तो दूसरा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 14 रन से जीता हुआ मैच हार गई। इन दोनों मैचों में पंत ने अपना विकेट बड़ी ही लापरवाही से गंवाया। जिसके बाद अब हैदराबाद की चुनौती से निपटने के लिए वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली ने उन्हें क्या सलाह दी है। इस पर इंडिया टी. वी के स्पोर्ट्स एग्जीक्यूटिव एडिटर समीप राजगुरु ने उनसे ख़ास बातचीत की।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उर्फ़ दादा ने इंटरव्यू के दौरान पंत को लेकर कहा, “वह एक मैच विनर खिलाड़ी है। जिस तरह से अपने शुरूआती दिनों में धोनी हुआ करते थे। मैंने उसे ज्यादा कुछ नहीं कहा क्योंकि जिस तरह के खेल के लिए वो जाना जाता है। मैं अपने करियर में नहीं चाहता पंत उसमें कोई बदलाव करे। मेरे ख्याल से अनुभव के साथ उसे समझ आ जाएगा कब मारना है कब रोक कर खेलना है। मुझे विश्वास है की पंत काफी आगे जायेगा फिर चाहे वो दिल्ली हो या टीम इंडिया। वो एक बड़ा खिलाड़ी बनेगा।
इसके साथ ही गांगुली ने तीन बार आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा कर चुकी। अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की सफतला के पीछे का राज़ भी बताया। गांगुली ने कहा, उनकी टीम में जो भी खिलाड़ी है। वह सभी काफी समय से एक साथ चेन्नई के लिए खेलते आ रहे हैं। वो अपने प्रमुख खिलाड़ियों को कभी टीम से बाहर नहीं जाने देते। धोनी के साथ ब्रावो, फ्लेमिंग, रैना, जड़ेजा इन सभी में समझ अच्छी है। इसके साथ ही धोनी की कप्तानी लाजवाब है। वह खेल के हर पहलु को काफी अच्छे से जानते और समझते है। जो चेन्नई को मजबूत टीम बनता है।
कोहली करेगा वापसी
वही, जब गांगुली से विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की हार और कोहली की कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया। गांगुली ने कहा, “कोहली पिछले सीज़न अच्छा खेलें। मैंने सुना कोहली ने कहा की उनकी आरसीबी टीम का बैलेंस अच्छा नहीं है। जिसके चलते मेरे ख्याल से यह एक खराब समय है, जो जल्दी खत्म हो जायेगा। उनकी काबिलियत पर शक नहीं कर सकते। कोहली को पीछे जाकर शांति से टीम का अनुसरण करना चाहिए। वो अभी भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं है।
युवी को खेलता देख खुश है गांगुली
इसके बाद अंत में गांगुली का युवराज प्रेम भी बाहर आया। आईपीएल-12 में युवराज सिंह को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए पहले मैच में अर्धशतक बनाता देख उन्हें काफी ख़ुशी हुई। जिस पर गांगुली ने कहा, “मुझे युवी को इस तरह खेलता देखकर काफी ख़ुशी महसूस हुई। जब वो 19 साल का था तबसे मैं उसे देखता आ रहा हूं। उसका खेल काफी बदल चुका है और मैं आशा करता हूँ कि करियर के अंत में उनका यह सीज़न अच्छा जाए।”