Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. EXCLUSIVE| वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले बोले युजवेंद्र चहल, 14 जुलाई को हम वर्ल्ड कप लेकर ही आएंगे

EXCLUSIVE| वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले बोले युजवेंद्र चहल, 14 जुलाई को हम वर्ल्ड कप लेकर ही आएंगे

वर्ल्ड कप जीतने की बात पर चहल ने कहा 'कोशिश तो हमारी यही रहेगी, यह मेरा पहला वर्ल्ड कप है, जिस हिसाब से हमारी टीम है वो वन ऑफ द बेस्ट टीम है। आईपीएल में परफॉर्म करके सबके कॉन्फीडेंस हाई है।'

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 29, 2019 15:27 IST
EXCLUSIVE | Yuzvendra Chahal spoke before leaving for the World Cup, we will get World Cup on 14th j
Image Source : GETTY IMAGES EXCLUSIVE | Yuzvendra Chahal spoke before leaving for the World Cup, we will get World Cup on 14th july

वर्ल्ड कप 2019 का महाकुंभ 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स में शुरु होने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप को लेकर हर कोई उत्साहित है। 22 मई को भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो चुकी है। भारत को वर्ल्ड कप से पहले दो प्रैक्टिस मैच खेलने है, भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से 25 मई को है वहीं दूसरा मैच 28 मई को बांग्लादेश के साथ है।

वर्ल्ड से पहले भारतीय टीम के स्पिन युजवेंद्र चहल ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में कहा कि 14 जुलाई को हम वर्ल्ड कप लेकर ही आएंगे। वर्ल्ड कप जीतने की बात पर चहल ने कहा 'कोशिश तो हमारी यही रहेगी, यह मेरा पहला वर्ल्ड कप है, जिस हिसाब से हमारी टीम है वो वन ऑफ द बेस्ट टीम है। आईपीएल में परफॉर्म करके सबके कॉन्फीडेंस हाई है। कह सकते हैं 14 जुलाई को हम वर्ल्ड कप लेकर ही आएंगे।'

विराट और धोनी की कप्तानी के बारे में हर जगह चर्चे रहते हैं, जब चहल से इन दोनों की कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि माही भाई और विराट भाई काफी समय से कप्तानी कर रहे हैं, विराट भैया एक पॉजिटीव कप्तान है, लेकिन माही भाई का तरीका अलग है। हर कप्तान एक सा नहीं होता और जब यह दोनों मिल जाते हैं तो एक पावरफुल टीम बन जाती है।'

इंग्लैंड की पिछली सीरीज को देखकर लग रहा है कि वर्ल्ड कप में भी वहां की पिच काफी सपाट रहने वाली है और उन पिच पर रनों का अंबार लगने वाला है। इन परिस्थितियों में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होगा। जब चहल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'हम इंग्लैंड में पहले भी खेल चुके हैं तो इस वजह से हमें पता है कि हमें कैसी गेंदबाजी करनी है, लेकिन वर्ल्ड कप की विकेट थोड़ी अलग होगी और वहीं जाके हम देखें की किस तरह की गेंदबाजी करनी है।'

चहल ने इस दौरान कुलदीप यादव के साथ अपनी जोड़ी के बारे में बात करते हुए कहा 'हम दोनों जब एक साथ खेलते हैं तो हम एक दूसरे की गेंदबाजी एन्जॉय करते हैं। हम दोनों की दोस्ती काफी अच्छी है।'

(As told to IndiaTV Sports Correspondent Vaibhav Bhola)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement