दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। जहां हैदराबाद शानदार फॉर्म में है और लगातार दो मैच जीत चुकी है तो वहीं दिल्ली भले ही अपना पिछला मैच हारी हो लेकिन उसने आखिर तक कड़ी टक्कर दी। मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के एडवाइजर व पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने इंडिया टीवी स्पोर्ट्स एग्जीक्यूटिव एडिटर समीप राजगुरु ने उनसे खास बातचीत की। दादा ने कहा कि दिल्ली और हैदराबाद के बीच एक कड़ा मैच होगा, जहां हैदराबा का फॉर्म अच्छा है तो वहीं दिल्ली भी शानदार फॉर्म में है, जो भी टीम अच्छी क्रिकेट खेलेगी वह जीतेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "हैदराबाद ने पिछले दो मैच शानदार खेले हैं, दोनों मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं। हमने राजस्थान के खिलाफ लगभग 200 रन बनाए। बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन हम आईपीएल की किसी भी टीम को कम नहीं बोल सकते। दिल्ली के पास रबाडा, मॉरिस, पंत जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। टी20 एक ऐसा प्रारूप है, जिसमें अगर आप कुछ मैच हार जाते हैं, तो दबाव बढ़ जाता है। आपके पास जो मूमेंटम है वह चला जाता है। हम कोटला में अपने गेम प्लान के साथ उतरेंगे।"
घर और घर से बाहर खेलने पर:
घर या घर से बाहर खेलने को लेकर गांगुली ने कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे विदेश में नहीं बल्कि भारत में ही खेल रहे हैं। वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि गर्मियों में विकट ज्यादातर एक जैसे ही होते हैं। उन्होंने कहा, "घर पर खेलने से खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है, हम चारों ओर औरेंज आर्मी देखते हैं। इससे काफी अच्छा लगता है। हालांकि चाहें घर यो या घर से बाहर एक क्रिकेट खिलाड़ी की भूमिका कभी नहीं बदलती। खिलाड़ियों का मुख्य ध्यान टीम को जीतने में मदद करना होता है।"
SRH का एक्स फैक्टर
वीवीएस लक्ष्मण: हम एक टीम के रूप में खेलते हैं। कोई एक बल्लेबाज हमेशा रन बनाएगा और एक खास गेंदबाज हमेशा विकेट लेगा, लेकिन जो सबसे ज्यादा मायने रखता है वह है लड़कों द्वारा किया गया ऑलराउंड प्रदर्शन। सभी को योगदान देना होगा।
डेविड वॉर्नर पर
वीवीएस लक्ष्मण: "मैं वार्नर के फॉर्म से हैरान नहीं हूं। वह मानसिक रूप से परिपक्व खिलाड़ी है और वह जो भी करता है उसे पूरे गर्व के साथ करता है। वह एक अत्यधिक प्रभावशाली खिलाड़ी है। एक खिलाड़ी जिसने पूरे साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, वह प्रदर्शन करने के लिए भूखा है। मैं वास्तव में उसके दृढ़ संकल्प से प्रेरित हूं कि कैसे वह पूरे 20 ओवर खेलते हुए, विकेटों के बीच दौड़ लगाता है। उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया है और यह दिखता भी है। SRH उसके लिए एक परिवार की तरह है और उसका उद्देश्य सनराइजर्स को जीतने में मदद करना है।"
सौरव गांगुली: "हमारी टीम में कई मैच विजेता हैं। पृथ्वी शॉ ने उस दिन हमारे लिए लगभग जीत पक्की कर ही दी थी, ऋषभ पंत एक मैच विजेता हैं, धवन हमें मैच जिता सकते हैं, इनग्राम भी। हमारे पास एक संतुलित टीम है। इस सीजन टीम में ज्यादा अंतर नहीं है। लगभग हर टीम एक मैच हार चुकी है इससे अंदाजा लगा सकते हैं आईपीएल कैसा होगा। अगर हम वॉर्नर को जल्दी आउट कर देते हैं, तो हम इनिंग को जल्दी कंट्रोल कर सकते हैं।"