भारतीय टीम को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और टीम इंडिया के सामने इस साल के तीसरे और आखिरी विदेशी दौरे पर जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म में है और पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान का मानना है कि भारतीय टीम के पास इस बार ऑस्ट्रेलिया को घर पर हराने का मौका है। इंडिया टीवी से खास बातचीत में सहवाग और जहीर ने ये माना कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में निरंतर अच्छा कर पाई तो फिर इस बार इतिहास रचा जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सहवाग और जहीर ने क्या कुछ कहा।
Highlights
- भारत को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया जाना है
- सहवाग और जहीर ने भारत के पास जीत का मौका बताया
- टीम इंडिया अब तक विदेशों में फ्लॉप रही है
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में रन जरूर बनेंगे। सहवाग ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में इस बार रन बनेंगे। विराट कोहली ने वहां पर कई शतक लगाए हैं और बाकी बल्लेबाज भी वहां अच्छा कर सकते हैं। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में गेंद स्विंग होती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ उछाल होता है और अगर खिलाड़ी उछाल से पार पा लेंगे तो वो बल्लेबाजी कर सकते हैं।'
सहवाग ने ये भी माना कि अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचना है तो उन्हें हर बार पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के बराबर या उससे ज्यादा बनाना होगा। अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाई तो फिर जीत आसान हो जाएगी। सहवाग से जब पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया में किन बल्लेबाजों को ओपन करना चाहिए? तो उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया में आक्रामक बल्लेबाज सफल होते हैं और इसलिए मेरा मानना है कि वहां पृथ्वी शॉ और के एल राहुल को ओपनिंग करनी चाहिए।'
सहवाग ने आगे कहा, 'मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि रोहित शर्मा भी बेहद आक्रामक हैं और वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं। ऐसे में उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी जानी चाहिए। पृथ्वी शॉ, के एल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा अगर चल निकलते हैं तो फिर भारत सीरीज जीत सकता है।'
वहीं, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी माना कि इस बार भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराने का सुनहरा मौका है। जहीर के मुताबिक इस बार टीम का बैलेंस खासा अच्छा है और टीम संतुलित नजर आ रही है। जहीर ने कहा, 'अगर भारतीय टीम लगातार 350 या 400 का स्कोर बनाती है, तो गेंदबाज आपको 20 विकेट निकालकर मैच जिता सकते हैं। लेकिन जीतने के लिए बल्लेबाजों को लगातार 350 या 400 का स्कोर बनाना होगा।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20 और वनडे और इसके बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी और इसके बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आखिर में दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी।
(As told to IndiaTV sports correspondent Vaibhav Bhola)