पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का दावेदार बताया। इंडिया टीवी से बातचीत में शाहिद अफरीदी ने कहा, 'भारतीय टीम सीरीज जीत सकती है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले जैसी नहीं रही और भारतीय टीम की बल्लेबाजी को देखते हुए लग रहा है कि भारत के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। इसके अलावा भारतीय टीम की गेंदबाजी भी पहले के मुकाबले मजबूत हो गई है।'
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। हर कोई टीम इंडिया को इस बार ऑस्ट्रेलिया से मजबूत मान रहा है। क्रिकेट विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि अगर भारत इस बार सीरीज नहीं जीत पाया तो वो कभी नहीं जीत पाएगा।
विश्व कप के लिए धोनी अहम: शाहिद अफरीदी ने ये भी कहा कि एम एस धोनी विश्व कप में टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाले हैं। अफरीदी ने कहा, 'अगर धोनी फिट रहते हैं और विश्व कप खेलना चाहते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें टीम में जगह दी जानी चाहिए।'
भारत-पाक के बीच सीरीज हो: शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, 'मैं हमेशा से कहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज होनी चाहिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दोनों देशों के बीच सीरीज के लिए कदम उठाने चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयार है लेकिन भारतीय सरकार को खेलने की अनुमति देनी चाहिए। हमें राजनीति को अलग रखकर सीरीज होने देनी चाहिए।'
As Told to India Tv Correspondent Vaibhav Bhola