इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भले ही टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस सीरीज में भारत को ऐसा युवा ऑलराउंडर मिला जिसने अपने पहले ही टेस्ट में विदेशी सरजमीं पर दमदार प्रदर्शन कर अपने टैलेंट का नमूना पेश किया।
इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में युवा ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने अर्धशतक जड़ा और साथ ही 3 विकेट भी हासिल किए। अपने डेब्यू मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले विहारी ने इंडिया के लोकप्रिय शो 'क्रिकेट की बात' में कहा कि, ''पहला ही टेस्ट मेरे लिए बहुत अच्छा गया। बल्ले से भी रन निकले और विकेट लेने में भी कामयाब रहा। जडेजा और मेरे बीच अच्छी साझेदारी हुई। उससे पहले मेरे और विराट के बीच भी अच्छी पार्टनरशिप हुई थी। हमने अच्छा संघर्ष किया था और मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय बल्लेबाजों के अंदर इंग्लैंड में रन बनाने की पूरी काबिलियत है।
विहारी इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया से जुड़े थे। उन्हें आखिरी टेस्ट में हार्दिक पंड्या की जगह टीम में मौका मिला था और इस मौके को भुनाने में पूरी तरह कामयाब रहे।
विहारी ने अपनी इस पारी को खास बताते हुए कहा, ''ये पारी मेरे लिए बहुत खास थी क्योंकि ये फर्स्ट क्लास से क्रिकेट अलग थी। मैंने इंग्लिश कंडीशन में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गज गेंदबाजों के सामने रन स्कोर किए थे। इस पारी के बाद मेरा कॉन्फिडेंस और ज्यादा बढ़ा है।''
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर उन्होंने कहा कि, ''सीरीज हार के बाद ऐसा लगा हमारे पास हारने के लिए कुछ नहीं है इसलिए बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि अगर पहले टेस्ट से ही हमारी यही मानसिकता रहती तो शायद नतीजा कुछ और होता।''
साथ ही इस युवा ऑलराउंडर ने कप्तान कोहली की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे विराट कोहली उन्हें नॉन स्ट्राइकर एंड से लगातार मोटिवेट कर रहे थे। विराट ने उन्हें कि विकेट पर समय बिताओ और खुलकर बल्लेबाजी करो जैसे तुम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करते हो। कप्तान की इन बातों से मुझे बहुत हौसला मिला।''
विहारी को इंग्लैंड में उनके दमदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला। वेस्टइंडीज के दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4 अक्टूबर से राजकोट में शुरू हो रही है।
कैरिबियन टीम के खिलाफ अपने प्लान के बारे में बात करते हुए विहारी ने कहा कि वो अपना नेचुरल गेम खेलेंगे। उन्होंने कहा, ''मैं अपने ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहता क्योंकि इसका असर मेरे खेल पर पड़ सकता है। कोई भी इंटरनेशनल टीम हो मैं उसी तरह खेलूंगा जो मेरा नेचुरल गेम है और जब भी मौका मिलेगा मैं उसका पूरा फायदा उठाऊंगा। घर पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है और हम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हावी रहेंगे।''